उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आग ताप रहे एक दलित अधेड़ की बांके से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई और हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई सूचना पर एसपी,एएसपी सीओ समेत भारी पुलिस बल पहुंचा मौके पर और जांच पड़ताल की परिजनों के मुताबिक आठ दिन पहले खेत में जानवर चले जाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था जिसके चलते हत्या की वारदात हुई है अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया शव को कब्जे में लेकर पंचनामाभर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है साथ ही मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है
धारधार हथियार से अधेड़ उम्र दलित की की हत्या की सनसनी खेज वारदात बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर गांव में गुरूवार रात को हुई दरअसल यहां के रहने वाले सालिगराम अपने घर से कुछ दूर अकेले बैठे कुछ बच्चो के साथ आग ताप रहा था। उसी दौरान गांव का रहने वाला गुड्डू राठौर मौके पर पहुंचा और सालिगराम को देखते ही उससे गाली गलौज करने लगा जैसे ही मृतक ने उसे गाली देने से मना किया तो आरोपी ने अपने साथ लाये बांके से मृतक के चेहरे पर ताबड़तोड़ कई बांके के प्रहार किये और खून से सना बांका लेकर मौके से फरार हो गया। . परिवार के लोग जब तक मौके पर पहुंचे तो चेहरे दो हिस्से में बुरी तरह कट चुका था और सालिग राम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अचानक हुई हत्या की वारदात से गांव में सनसनी फैल गई।
दलित की हत्या की वारदात की सूचना पर एसपी, एएसपी सीओ समेत भारी पुलिस बल पहुंचा मौके पर जांच पड़ताल करके हत्या की वजह की जानकारी परिजनों से की है। परिजनों के मुताबिक आठ दिन पहले सालिगराम के खेत में आरोपी गुड्डू के जानवर चले गए थे तो खेत में हुए नुक्सान के कारण सालिगराम ने गुस्सू को उलाहना दिया तो दोनों के बीच विवाद हो गया जिसे शांत करा दिया गया था। आज आरोपी ने सालिगराम को अकेला देखकर उसी विवाद के चलते गुड्डू ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने बताया शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। वही मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है।