जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों में भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ बॉलर माना जा सकता है.कई पूर्व क्रिकेटर तो उन्हें मौजूदा दौर के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की श्रेणी में रखते हैं.टेस्ट क्रिकेट हो, वनडे या फिर टी20I, हर फॉर्मेट में बुमराह न केवल विकेट हासिल करते हैं बल्कि बेहद किफायती भी साबित होते हैं. गेंदबाज के तौर पर उनके पास अच्छे खासे वेरिएशंस हैं और सटीक यॉर्कर व स्लोअर बॉल से वे विपक्षी बैटरों की जमकर परीक्षा लेते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मखाया एनटिनी (Makhaya Ntini) भी बुमराह के गेंदबाजी कौशल के कायल हैं.एनटिनी का मानना है कि बुमराह के भारतीय टीम ने न तो होने से वह पहले जैसी बॉलिंग यूनिट नहीं रह जाती.
‘सिर के ऊपर से रिलीज करते हैं गेंद’
दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में 390 और वनडे में 266 विकेट हासिल करने वाले एनटिनी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि बुमराह की कलाइयां बेहद मजबूत हैं. ‘इंडिया टुडे के साथ बातचीत में बुमराह की गेंदबाजी का बारीक विश्लेषण करते हुए उन्होंने कहा, ‘देखिए वह (बुमराह) गेंद को कहां रिलीज करता है. वह गेंद को अपने सिर के ऊपर से छोड़ते हैं और संभवत: इसी कारण गेंद को अंदर लाने के लिए एंगल हासिल करने में सफल होते हैं.वह ऐसी गेंद भी फेंकते हैं जो पिच करने के बाद सीधी रहती हैं.खास बात यह है कि उनका बॉलिंग एक्शन हमेशा एक जैसा होता है,यह बेहतरीन है.’
एनटिनी बोले, उनकी यॉर्कर टारगेट मिस नहीं करतीं
बुमराह की यॉर्कर की खास तौर पर तारीफ करते हुए दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘उनकी यॉर्कर टारगेट को मिस नहीं करतीं. यह वाकई ऐसी चीजें हैं जिनका हर कोई लुत्फ उठा सकता है.बुमराह के टीम में न होने पर भारत पहले जैसी टीम नहीं रह जाती.’ बुमराह की बात करें तो वे जुलाई 2022 के बाद अपना अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India Vs South Africa) सेंचुरियन टेस्ट में वे भारतीय टीम के अब तक के सबसे अच्छे बॉलर साबित हुए हैं और गिरे पांच में से दो विकेट उन्होंने हासिल किए हैं.
बैक इंजुरी के कारण सर्जरी कराने के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. वर्ल्डकप 2023 में भी शमी के बाद बुमराह भारत के सबसे कामयाब बॉलर (11 मैचों में 20 विकेट, औसत 18.65)रहे थे.