भारतीय क्रिकेट टीम न्यू ईयर में अफगानिस्तान की मेजबानी करेगी. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 विश्व कप से पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज है. टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. पहला टी20 मैच मोहाली में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले सप्ताह हो सकता है. आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा को कप्तान बना सकते हैं. रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2022 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं.
वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से लिखा है कि यह सेलेक्टर्स पर ही निर्भर करेगा कि अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी किसे दी जाए. अधिकारी ने बताया कि हमने रोहित (Rohit Sharma) से कप्तानी को लेकर बातचीत की है और वह इसके लिए तैयार हैं. हालांकि अभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज अहम है. ऐसे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, रोहित शर्मा से बात करेंगे. तभी पता चल पाएगा कि रोहित टी20 सीरीज में लौटेंगे या नहीं.
पंड्या, सूर्या, ऋतुराज चोटिल
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. टीम इंडिया इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ घर में टी20 सरीज खेलेगी. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ तीनों इस समय चोटिल हैं. ऐसे में बीसीसीआई चयन समिति के सामने यह मुश्किल चुनौती है. हार्दिक पंड्या इस समय टखने की चोट से जूझ रहे हैं. पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर में वर्ल्ड कप में मैच में चोट लगी थी. वह अभी चोट से उबर रहे हैं. हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पंड्या चोट से उबरकर सीधे आईपीएल 2024 में एंट्री कर सकते हैं.
जडेजा और बुमराह को मिल सकता है ब्रेक
भारतीय टीम ने हाल में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. इस सीरीज में वह चोटिल हो गए थे. सूर्या टखने की चोट से जूझ रहे हैं. एशियन गेम्स में टीम इंडिया की अगुआई करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ भी फिलहाल चोटिल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए रवींद्र जडेजा को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है. वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह भी अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हो सकते हैं.