New Delhi: IPL में 10 करोड़ में बिके बॉलर ने फेंकी घातक गेंद, दर्द से कराहते पिच पर गिरा बैटर

New Delhi: IPL में 10 करोड़ में बिके बॉलर ने फेंकी घातक गेंद, दर्द से कराहते पिच पर गिरा बैटर

आईपीएल के 2024 सीजन के लिए 10 करोड़ रुपये की ऊंची कीमत में बिके ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) बिग बैश लीग में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर रहे हैं.BBL के बुधवार के मैच में ब्रिस्‍बेन हीट की ओर से सिडनी थंडर्स के खिलाफ (Sydney Thunder vs Brisbane Heat) मैच में उन्‍होंने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए और अपनी टीम की 15 रन की जीत में अहम योगदान दिया. बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज स्‍पेंसर की एक गेंद पर सिडनी टीम के ओपनर अलेक्‍स हेल्‍स (Alex Hales) घायल होकर पिच पर ही गिर गए.

ब्रिस्‍बेन में खेले गए इस मैच में पहले बैटिंग करते  हुए ब्रिस्‍बेन हीट्स की टीम 17.4 ओवर में 172 रन बनाकर आउट हो गई लेकिन उसने सिडनी थंडर्स को 20 ओवर्स में 157 के स्‍कोर (9विकेट) पर ही रोक दिया.

स्‍पेंसर जॉनसन की गेंद पर चोटिल हुए हेल्‍स

ब्रिस्‍बेन हीट के 172 रन के स्‍कोर का पीछा करते हुए सिडनी थंडर्स की पारी की शुरुआत केमरन बेनक्रॉफ्ट और अलेक्‍स हेल्‍स ने की.इसी दौरान जॉनसन की एक गेंद तेजी से अंदर आई और उनके पेट के निचले हिस्‍से (ग्रोइन) एरिया में लगी.गेंद ने हेल्‍स को इतनी बुरी तरह हिट किया कि उनकी चीख निकल गई और पिच पर ही गिर गए. बाद में उन्‍होंने बैटिंग तो की लेकिन विश्‍वास भरे नजर नहीं आए. हेल्‍स 28 रन बनाने के बाद मेट कुहनेमेन के शिकार बने. सिडनी थंडर्स की ओर से बेनक्रॉफ्ट ने सर्वाधिक 46 (39 गेंद, चार चौके) बनाए लेकिन अन्‍य बैटर लंबी पारी नहीं खेल सके और टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी.

BBL मैच में ब्रिस्‍बेन हीट के लिए दो विकेट लिए 

ब्रिस्‍बेनटीम के लिए जेवियर बार्टलेट ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि जॉनसन और कुहनेमेन दो-दो विकेट लेने में सफल रही.ब्रिस्‍बेन के बॉलर्स में स्‍पेंसर जॉनसन की इकोनॉमी सबसे अच्‍छी रही, उन्‍होंने अपने चार ओवर में प्रति ओवर छह रन देते हुए दो विकेट झटके.

मैच में पहले बैटिंग करते हुए ब्रिस्‍बेन हीट ने नाथन मैक्‍स्‍वेनी के 52 गेंदों पर बनाए 73 (सात चौके और एक छथ्‍का) और जोश ब्राउन के 39 (29 गेंद, चार चौके और एक छक्‍का) रनों के मदद से 172 रन बनाए थे. सिडनी थंडर्स के डेनियल सेम्‍स ने चार ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज जमां खान ने दो विकेट लिए.

Leave a Reply

Required fields are marked *