ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. वॉर्नर इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उन्होंने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इसका ऐलान कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वॉर्नर कुछ खास कारनामा नहीं कर सके. पहली पारी में 38 रन बनाने वाले वॉर्नर दूसरी पारी में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वॉर्नर को एमसीजी पर दर्शकों ने खड़े होकर विदाई दी. वॉर्नर का इस मैदान पर यह आखिरी टेस्ट था. इसी मैदान पर उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया है. आउट होकर पवेलियन जाते समय वॉर्नर ने बाउंड्री के नजदीक एक नन्हे फैन को अपने दोनों ग्लव्स देखकर उसका दिन बना दिया.
डेविड वॉर्नर (David Warner) को दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मीर हमजा (Mir Hamza) ने बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर पेसर शाहीन अफरीदी ने ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद 6 रन के कुल स्कोर पर मार्नस लैबुशेन भी चलते बने. लैबुशेन को अफरीदी ने अपना दूसरा शिकार बनाया. अफरीदी ने अपने दो ओवर में 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया शुरुआत बिगाड़ दी. कंगारुओं ने अपना तीसरा विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में गंवाया. वॉर्नर 16 गेंदों पर 6 रन बनाकर टीम को मझधार में छोड़कर चले गए. वॉर्नर जब आउट होकर पवेलियन की ओर जा रहे थे तभी बाउंड्री के नजदीक एक नन्हे फैन ने खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाया जिसके बाद वॉर्नर ने अपने दोनों ग्लव्स उस नन्हे फैन को दे दिया. ग्लव्स मिलने के बाद नन्हे फैन की खुशी देखने लायक थी.
डेविड वॉर्नर ने एमसीजी पर टेस्ट में कुल 912 रन बनाए
डेविड वॉर्नर ने टेस्ट मैचों में मलेबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 912 रन बनाए. उन्होंने पवेलियन जाते समय ग्राउंड पर घूम घूमकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया जो अपनी सीट से खड़े होकर उन्हें विदाई दे रहे थे. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में सिडनी में भिड़ेंगी. वॉर्नर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी बार टेस्ट में नजर आएंगे. यह उनका होम ग्राउंड है और उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर आखिरी टेस्ट खेलने की इच्छा जताई थी.
मार्कस हैरिस हो सकते हैं वॉर्नर के विकल्प
डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रलियाई टेस्ट टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. वॉर्नर ने हाल में कहा था कि उनकी जगह मार्कस हैरिस टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे तो यह अच्छा होगा. वॉर्नर का कहना था कि यह सेलेक्टर्स का काम है लेकिन यदि आप मुझसे निजी तौर पर पूछें तो मैं मार्कस हैरिस को ओपनिंग के लिए चुनूंगा