New Delhi: गैजेट्स क्लीन करने की टेंशन खत्म, एक किट से होंगे साफ सारे डिवाइस

New Delhi: गैजेट्स क्लीन करने की टेंशन खत्म, एक किट से होंगे साफ सारे डिवाइस

Multipurpose Device Cleaner: आज के समय में ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल और लैपटॉप होता है. इसके अलावा घर में भी कई डिवाइस मौजूद होती हैं, जिसमें स्मार्ट टीवी, माइक्रोवेव ओवन, म्यूजिक प्लेयर और न जानें क्या क्या? इन सभी गैजेट्स को यूज करना तो बहुत आसान है, लेकिन इनकी साफ सफाई करने में लोगों को अक्सर नानी याद आ जाती है.

इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए मल्टीपर्पस डिवाइस क्लीनर की जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें आपको सभी डिवाइस को क्लीन करने के लिए अलग-अलग ब्रश तो मिलेंगे साथ में कई ऐसे उपकरण मिलेंगे जो आपके सभी गैजेट को चुटकी में क्लीन कर देंगे. इस किट का इस्तेमाल करने से आपके गैजेट्स को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा.

Multipurpose Device Cleaner

इस मल्टीपर्पज डिवाइस क्लीनर को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं, यहां ये मल्टीपर्पज डिवाइस क्लीनर 1,599 रुपये में लिस्ट है, जिसे फिलहाल 67 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 579 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस डिवाइस क्लीनर में आपको कई ऐसे उपकरण मिलते हैं, जो गैजेट्स को बारीकी से साफ करते हैं.

किन गैजेट्स को कर सकते हैं साफ

अमेजन पर लिस्ट मल्टीपर्पज डिवाइस क्लीनर के डिस्क्रिप्शन में जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार इस डिवाइस क्लीनर से आप लैपटॉप, स्मार्टफोन, की-बोर्ड, डेस्कटॉप और ईयरफोन को आसानी से साफ कर सकते हैं. आपको बता दें इस डिवाइस क्लीनर की मदद से आपको इन गैजेट्स को साफ करने के लिए एक्स्ट्रा मेहनत भी नहीं करनी होगी.

डिवाइस क्लीनर में मिलेंगे ये उपकरण

मल्टीपर्पज डिवाइस क्लीनर में डस्ट रिमूवर ब्रश, माइक्रोफाइबर क्लॉथ, क्लीनिंग ब्रश सहित कई दूसरे उपकरण मिलेंगे. जिनकी मदद से आप गैजेट्स के सरफेस और इंटरनल पार्ट को आसानी से साफ कर सकेंगे. आपको बता दें डिवाइस क्लीनर किट को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन के अलावा अपने आसपास के लोकर मार्केट से भी खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *