पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के न्यू चंडीगढ़ स्थित मुल्लापुर में बन रहे नए स्टेडियम में नए साल का आगाज आईपीएल के मैचों से होगा. हालांकि इससे पहले 11 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले टी 20 मैच को लेकर भी कहा जा रहा था की ये मैच भी पीसीए नए स्टेडियम में करवा सकता है. लेकिन न्यूज 18 से बातचीत में पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना ने साफ कर दिया की अभी नए स्टेडियम में कुछ काम बाकी है , इसलिए इंटरनेशनल मैच अभी नही होगा.
दिलशेर खन्ना (Dilsher Khanna) ने कहा कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में होम टीम किंग्स पंजाब (Punjab Kings) अधिकारी नए स्टेडियम का दौरा कर चुके हैं और आईपीएल के मैच नए स्टेडियम में होंगे, यह तय है. नई स्टेडियम का डिजाइन मोहाली के स्टेडियम से बिल्कुल अलग है. इसकी दर्शक क्षमता 30,000 के करीब है जबकि स्टेडियम के अंदर 1800 कारो की पार्किंग होगी.
स्टेडियम में 12 पिचें तैयार की जा रही हैं
सबसे खास बात ये है की टीमों की एंट्री एक नंबर गेट से होगी और एंट्री गेट के साथ ही नेट सेशन एरिया बनाया गया है जिसमे 12 पिच बनाई जा रही है. इसके अलावा 2 ड्रेसिंग रूम का साइज मोहाली से काफी बड़ा है. ड्रेसिंग रूम 300 हजार वर्ग मीटर का है जिसमे सोना बाथ, बुफे एरिया , शावर और मसाज एरिया शामिल है. नए स्टेडियम की फ्लड लाइट में जो बल्ब हैं वो नए वर्जन के हैं और भारत में अभी तक किसी भी स्टेडियम में वो नही लगे हैं.
मिचेल स्टार्क रहे सबसे महंगे
आईपीएल के 17वें एडिशन का आयोजन 29 मार्च से हो सकता है. इस टी20 लीग के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हाल में दुबई में संपन्न हुई जहां 72 खिलाड़ियों को 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने साथ जोड़ा. ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख में अपने साथ जोड़ा.