आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार को छोड़ दिया जाए तो भारतीय टीम के लिए यह साल शानदार रहा. साल 2023 में भारत की ओर से 9 बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक ठोके. इनमें सबसे ज्यादा वनडे में भारतीय बैटर्स ने सेंचुरी जड़ी. इस साल भारत के 6 बल्लेबाजों ने वनडे में शतकीय पारी खेली. इस साल को गुजरने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. इस साल विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे. दूसरे नंबर पर युवा ओपनर शुभमन गिल का नाम है.
35 वर्षीय विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से इस साल 8 इंटरनेशनल सेंचुरी निकली. विराट ने इस दौरान वनडे में सर्वाधिक 6 शतक जड़े. इनमें से 3 शतक वनडे विश्व कप में लगाए. बॉक्सिंग डे टेस्ट को छोड़ दिया जाए तो विराट कोहली ने इस साल 34 इंटरनेशनल मैचों में आठ शतक ठोके. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं. गिल ने इस वर्ष 7 इंटरनेशनल शतक लगाए जिसमें वनडे में 5 सेंचुरी शामिल है. गिल का वनडे में हाईएस्ट स्कोर 208 रन रहा जो उन्होंने इस साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए थे. बॉक्सिंग डे टेस्ट को छोड़कर गिल ने शतक इस साल 47 इंटरनेशनल मैचों में बनाए.
रोहित के बल्ले से 4 शतक निकले
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 सेंचुरी आईं. रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले 34 इंटरनेशनल मैचों में ये शतक जड़े. श्रेयस अय्यर ने भी इस साल 3 इंटरनेशनल शतक ठोके. अय्यर ने इस साल 20 वनडे मैचों में ये सेंचुरी जड़ी. उन्होंने इस साल वनडे विश्व कप में दो शतक जड़े थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल का नंबर आता है जिन्होंने एक समान 2-2 सेंचुरी ठोकी. सूर्या ने इस साल 40 इंटरनेशनल मैच खेले वहीं बॉक्सिंग डे से पहले केएल राहुल ने 29 व यशस्वी जायसवाल ने 17 मैचों में हिस्सा लिया.
केएल राहुल ने ठोके 2 शतक
केएल राहुल ने इस साल 2 सेंचुरी ठोकी. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले राहुल ने वनडे विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ बतौर भारतीय सबसे तेज शतक ठोका था. राहुल ने 62 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की थी. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन के नाम भी इस साल एक एक शतक रहा.