भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहला टेस्ट शुरू हो चुका है. पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन पार्क में खेला जा रहा है. पहली इनिंग में भारतीय टीम की बैटिंग अब तक अच्छी नहीं रही है. लेकिन केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आए. दूसरे दिन राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाई. केएल राहुल ने अपने करियर का 17वां शतक लगाया. टेस्ट में उन्होंने 8वां शतक ठोका.
केएल राहुल (Kl rahul) ने अपना शतक 133 गेंदों में पूरा किया. वह जब 95 पर खेल रहे थे तो जेराल्ड कोएत्जे की गेंद पर जबरदस्त छक्का लगाया और अपना शतक पूरा किया. हालांकि राहुल अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं ले जा सके. वह 101 रन पर अपना विकेट दे बैठे. इस दौरान उन्होंने 137 गेंदों का सामना किया. 14 चौके और 4 छक्के लगाए. राहुल के शतक के दम पर भारत ने 245 रन बनाए. अब साउथ अफ्रीका की टीम पहली इनिंग के लिए उतरेगी.
राहुल के विकेट गिरने के साथ ही भारत ने अपना 10वां विकेट गंवाया. इसी के साथ भारतीय टीम की पहली पारी भी समाप्त हो गई. भारत ने पहली इनिंग में 67.4 ओवर खेले. केएल राहुल के अलावा किसी भी बैटर के बल्ले से अच्छी पारी देखने को नहीं मिली. पहले दिन ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए. कोहली अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे थे. लेकिन 38 पर विकेट दे बैठे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी सिर्फ 31 रन निकले. जायसवाल 17 और गिल 2 रन बनाकर आउट हुए.