गृह प्रवेश भी जब घर मे होता है तो कुछ न कुछ काम बाकी रह जाता है - यूपी सरकार में मंत्री JPS राठौर ने ये बयान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के उस कथन पर पूछे गए एक सवाल के जबाब में दिया जिसमें शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा था कि आधे अधूरे बने मन्दिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित कर रही है सरकार ।
यूपी के सहकारिता मंत्री मंत्री जेपीएस राठौर जो कि हरदोई जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं , मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में भाग लेने हरदोई आये थे । मंत्री जेपीएस राठौर ने हरदोई के डीएम एमपी सिंह की विशेष और एसपी केसी गोस्वामी और सीडीओ सौम्या गुरुरानी की सामान्य तारीफ से अपना संवाद शुरू करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि पूर्व की सरकारों में बिचौलिये हावी थे , अब योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ जनता को मिलता है । मंत्री जेपीएस राठौर ने पीएम मोदी की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा कि अब कोई देश एटम बम अगर बोलेगा भी तो हमारे मोदी जी इधर से गोला छोड़ देंगे ।
जेपीएस राठौर से से सवाल किया गया कि अखिलेश यादव ब्राह्मण सम्मेलन करा रहे हैं और स्वामी प्रसाद मौर्या की शिकायत होने पर उन्होंने अंकुश लगाने की भी बात कही पर अगले ही दिन स्वामी प्रसाद ने हिन्दू धर्म एक धोखा है जैसा बयान दे दिया ।
इसके जबाब में जेपीएस राठौर ने तीखा ज़बानी हमला करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मानसिक रोगी हो गए हैं , उनका कोई इलाज नही है । अखिलेश यादव को ये देखना चाहिए और अखिलेश यादव ये समझते हैं या नही पर ब्राह्मणों को ये समझना चाहिए ।
अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य के अधूरे निर्माण वाले मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कर देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर शंकराचार्य ने ऐसा कहा है तो उनसे बात की जाएगी । गृह प्रवेश भी जब घर मे होता है तो कुछ न कुछ काम बाकी रह जाता है ।
इससे पहले कार्यक्रम में आई जनता को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया । मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि अगर मोदी की गारंटी से गरीबी खत्म हो रही है तो गरीबों को भी गारंटी देनी चाहिए कि वो 2024 में भारी बहुमत से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनवाएंगे ।
कार्यक्रम की व्यवस्था सुचारू करने में जिलाधिकारी हरदोई एमपी सिंह , एसपी हरदोई केसी गोस्वामी , सीडीओ सौम्या गुरुरानी , कार्यक्रम के नोडल डीडी एजी नंदकिशोर , सीओ सिटी अंकित मिश्रा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे ।
राजनैतिक हस्तियों में बीजेपी जिला प्रभारी हरदोई शंकरलाल लोधी , जिलाध्यक्ष बीजेपी अजीत सिंह बब्बन , बीजेपी नेता पीके वर्मा , अशोक सिंह , आशीष सोलंकी , भानु प्रताप सिंह, सचिन सिंह आदि नेता लोग मौजूद रहे ।