टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद इस सीरीज के जरिए वापसी कर रहे हैं. रोहित साउथ अफ्रीका (IND vs SA) में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन सकते हैं. इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका में 8 टेस्ट सीरीज खेली है जहां उसे 7 में हार मिली है जबकि एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही. रोहित पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में टीम की अगुआई कर रहे हैं.
रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2 छक्के जड़ते ही एमएस धोनी (MS Dhoni) के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. हिटमैन के नाम से फेमस रोहित ने 88 टेस्ट पारियों में अभी तक 77 छक्के लगाए हैं. धोनी के नाम 78 छक्के दर्ज हैं. रोहित दिग्गज क्रिकेटर धोनी को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. इस लिस्ट में दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) 90 छक्कों के साथ पहले नंबर पर हैं.
वनडे विश्व कप 2023 के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के पास हेड कोच राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ 1252 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली के नाम 1236 रन दर्ज हैं और वह 17 रन बनाते ही राहुल द्रविड़ को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं
विराट कोहली ने एक कैलेंडर ईयर में 2000 रनों का आंकड़ा 6 बार टच किया है. किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा पर 2000 या इससे अधिक रन बनाने के मामले में कोहली श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा के साथ ज्वॉइंट रूप से पहले नंबर पर हैं. कोहली और संगकारा एक समान 6-6 बार इस आंकड़े को छुआ है. विराट साउथ अफ्रीका में 66 रन बनाते ही 7वीं बार कैलेंडर ईयर में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे. इस दौरान वह कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे
ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) के पास टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल करने का सुनहरा मौका है. अश्विन साउथ अफ्रीका दौरे पर 11 विकेट लेते ही टेस्ट में 500 के जादुई आंकड़ें को टच कर लेंगे. अश्विन यदि यह कारनामा करने में सफल रहे तो वह अनिल कुंबले के बाद टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट हैं.