कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर की गोली से घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत , 5 फरवरी को होनी थी शादी

कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर की गोली से घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत , 5 फरवरी को होनी थी शादी

सोमवार को कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर पूर्व प्रधान पति मुन्ना यादव के घर कुर्की की नोटिस लगाने गई पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया ।  हिस्ट्रीशीटर ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर घर के अंदर से पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमे सिपाही सचिन राठी को गोली लग गई थी , सचिन को घायल अवस्था मे कानपुर ले जाया गया जहां बीती देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी । 

सोमवार को गोलीबारी होने के बाद पुलिस ने चारों तरफ से मुन्ना यादव के घर को घेर लिया था।  पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच 4 घंटों तर मुठभेड़ चली। बाद में जब हिस्ट्रीशीटर और उसका बेटा भागने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उनको गोली मारी और फिर दोनों को पकड़ लिया।

घायल सिपाही सचिन राठी​​​​ को गोली लगने के बाद छिबरामऊ स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर डाक्टरों नें सचिन को कानपुर रेफर कर दिया जहां  रात में करीब 1 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सचिन की फरवरी में शादी होनी थी। सिपाही के शव को कानपुर से कन्नौज लाया जा रहा है। पुलिस लाइन ग्राउंड पर शहीद सिपाही को सलामी दी जाएगी।



Leave a Reply

Required fields are marked *