New Delhi: तुरंत खत्म हो जाता है इंटरनेट? कहीं Phone की ये चीज तो खत्म नहीं कर रही मोबाइल डेटा

New Delhi: तुरंत खत्म हो जाता है इंटरनेट? कहीं Phone की ये चीज तो खत्म नहीं कर रही मोबाइल डेटा

आजकल आधे से ज्यादा काम ऑनलाइन होना शुरू हो गया है. फिर चाहे वो पढ़ाई हो ऑनलाइन टेस्ट या पेपर हों. ऑनलाइन पेमेंट से शॉपिंग तक सब इंटरनेट पर निर्भर हो गया है. ऐसे में स्मार्टफोन में इंटरनेट नहीं होना बड़ी मुसीबत खड़ी कर देता है. कई बार आपके फोन का डेटा जल्दी-जल्दी खत्म होने लगता है. इसकी वजह से काम के समय में आप केवल फोन का मुंह देखते रह जाते हैं. इसलिए आपके साथ ऐसी परेशानी नहीं हो इसके लिए हम आपको बताएंगे कि आखिर किस चीज के वजह से आपका इंटरनेट इतनी जल्दी खत्म हो जाता है. यही नहीं इस परेशानी को आप कैसे ठीक कैसे कर सकते हैं.

क्यों खत्म होता है जल्दी-जल्दी इंटरनेट?

वैसे तो इंटरनेट जल्दी खत्म होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. लेकिन उनमें से कुछ वजह ये जो जिन्हें आप ठीक कर लेंगे तो इस परेशानी से छुटकारा मिल सकेगा.

इंटरनेट जल्दी खत्म होने का सबसे बड़ा कारण है फोन में ऐप्स या सॉफ्टवेयर का ऑटो-अपडेट इनेबल होना.

फोन के बैकग्राउंड में कई ऐप्स का लगातार एक्टिव रहना जिसमें- नेविगेशन ऐप, शॉपिंग ऐप्स, गेमिंग ऐप या किसी भी तरह के दूसरे ऐप्स का बैकग्राउंड में चलते रहना.

बिना जरूरत के फोन का इंटरनेट चलते रहना या लगातार फोटो-वीडियो के लिए फोन के कैमरा का इस्तेमाल करना शामिल है.

डेटा बचाने के लिए करें ये सेटिंग

अगर आप अपने फोन में डेटा सेव करना चाहते हैं तो अपने फोन की सेटिंग में जाकर डेटा सेवर मोड को इनेबल कर दें.

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस फोन की सेटिंग में जाएं. इसके बाद कनेक्शंस पर क्लिक करें, डेटा यूजेज पर क्लिक करने के बाद डेट सेवर के ऑप्शन पर क्लिक करें.

इस प्रोसेस के बाद आप सलेक्ट कर सकेंगे कि बैकग्राउंड में कौन से ऐप डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं और कौन से नहीं.

डेटा लिमिट सेट करें

डेटा लिमिट सेट करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं और कनेक्शंस पर क्लिक करें.

इसके बाद डेटा यूजेज के ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद सेट डाटा वॉर्निंग को इनेबल कर दें.

ये करने के बाद डेटा वॉर्निंग पर जाएं और अपनी डेली इंटरनेट यूजेज लिमिट सेट कर दें.

जैसे ही आपकी सेट की हुई डेटा इस्तेमाल करने की लिमिट पूरी हो जाएगी आपके फोन में इंटरेनट काम करना बंद कर देगा. ध्यान दें आप जब चाहें इस सेटिंग को बदल सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.

फोन में ऑटो अपडेट के ऑप्शन को बंद रखें. जरूरत पड़ने पर किसी भी ऐप या सॉफ्टवेयर को मैनुअली अपडेट करें. इसके लिए आप समय-समय पर अपडेट चेक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *