भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत मंगलवार, 26 दिसंबर से होगी. पहला टेस्ट सेंचुरियन के तेज गेंदबाजी के लिए मददगार विकेट पर होगा.भारत के लिहाज से बात करें तो यह टेस्ट सीरीज, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने दोहरी चुनौती पेश कर सकती है.’हिटमैन’ के सामने दक्षिण अफ्रीका में भारत को पहली टेस्ट सीरीज जिताकर इतिहास रचने का मौका तो है ही, साथ ही वहां के मैदान पर अपने को बेहतर बैटर साबित करने की चुनौती भी उनके सामने है.
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट खेलने वाला ऐसा एकमात्र देश है जहां भारतीय टीम ने अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. वहां के मैदान पर भारतीय टीम का अब तक रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है.दक्षिण अफ्रीकी मैदान पर दोनों टीमें 23 मैचों में आमने-सामने आईं हैं जिसमें भारत केवल चार टेस्ट जीत पाया है. 12 टेस्ट में टीम की हार हुई है जबकि सात मैच ड्रॉ रहे हैं. ओवरआल तौर पर देखें तो दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला है.भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 39 टेस्ट हुए हैं जिसमें भारत ने 14 और दक्षिण अफ्रीका ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. 10 मुकाबले हार-जीत के बिना समाप्त हुए हैं.
कप्तान के अलावा बैटर के तौर पर भी यह सीरीज रोहित के लिए चुनौती साबित हो सकती है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के रूप में दो अनुभवी बैटर अब भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो चुके हैं, ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli)ही टीम इस समय टीम के सबसे अनुभवी और प्रमुख बैटर हैं.बल्लेबाज के तौर पर विराट का प्रदर्शन तो दक्षिण अफ्रीका मैदानों पर शानदार रहा है लेकिन रोहित को इस मामले में भी अभी बहुत कुछ साबित साबित करना है.दक्षिण अफ्रीकी मैदानों और भारतीय मैदानों में उनके बैटिंग औसत में अच्छा खासा फर्क है. ‘हिटमैन’ ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 टेस्ट की 16 पारियों में 42.37 के औसत से 678 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं.इस दौरान 212 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है जो उन्होंने अक्टूबर 2019 में रांची में बनाया था.
भारतीय मैदानों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित का बैटिंग औसत बेहतरीन है.अपने देश भारत में उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ पांच टेस्ट की 8 पारियों में 69.37 के बेहतरीन औसत से 555 रन (तीन शतक) बनाए हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीकी ग्राउंड पर उनका बैटिंग औसत गिरते हुए केवल 15.37 का है. दक्षिण अफ्रीका में रोहित ने अब तक केवल चार टेस्ट खेले हैं और आठ पारियेां में 15.37 के साधारण से औसत से 123 रन बनाए हैं.शतक तो छोड़िए, दक्षिण अफ्रीका में वे टेस्ट में कोई अर्धशतक भी नहीं बना पाए हैं.वहां के मैदानों पर रोहित का सर्वोच्च स्कोर अब तक 47 रन रहा है. रोहित को साबित करना है कि दक्षिण अफ्रीका में अब तक उनका जो औसत है, उससे वे कहीं बहुत अधिक बेहतर बल्लेबाज है और ऐसा वे बैटिंग में रनों का अंबार लगाकर ही कर सकते हैं.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)और प्रसिद्ध कृष्णा.