मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान एशिया की टॉप टीमों में शुमार हैं. लेकिन एक और टीम है जिसने एक समय में दुनिया की टॉप टीमों में अपना खौफ भर दिया था. इन दिनों टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में जिस जीत के सपने देख रही है. ऐसी ही जीत श्रीलंका ने साल 5 साल पहले दर्ज कर ली थी. हम बात इसी टीम की कर रहे थे, जो एशिया की इकलौती टीम है जिसने साउथ अफ्रीका को घर में घुसकर धूल चटाई है.
श्रीलंका की टीम ने 2018 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. दो टेस्ट की सीरीज में श्रीलंकाई टीम ने एक भी मैच साउथ अफ्रीका को नसीब नहीं होने दिया. उस दौरान टीम की कमान दिमुथ करुणारत्ने के हाथों में थी. दोनों मुकाबलों में जिन खिलाड़ियों ने अपना डंका बजाया वो थे ओशादा फर्नांडो और कुशल परेरा. फर्नांडो ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी मेजबान टीम के परखच्चे उड़ा दिए. दूसरी तरफ 4 पारियों में कुशल परेरा ने रनों का अंबार खड़ा कर दिया. फर्नाडो में 4 पारियों में 12 विकेट झटके थे और 131 रन भी बनाए थे. जबकि परेरा ने 153 रन और एक अर्धशतकीय पारी की बदौलत 224 रन ठोक दिए थे. श्रीलंका ने पहले टेस्ट में 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मैच में 8 विकेट से मेजबानों को बुरी तरह से रौंद दिया था.
टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत की तलाश
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट का इतिहास 31 साल पुराना है. टीम इंडिया ने अभी तक साउथ अफ्रीका दौरे पर एक भी सीरीज नहीं जीती है. रोहित शर्मा टीम इंडिया के 8वें कप्तान होंगे जो टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत की तलाश में होंगे. साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया का बेस्ट प्रदर्शन सीरीज में बराबरी का रहा है जो धोनी की कप्तानी में आया. अब देखना होगा रोहित शर्मा इस सीरीज में इतिहास रचने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. दोनों टीमें पहले टेस्ट में 26 दिसंबर को सेंचुरियन में भिड़ेंगी
सीरीज में भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर).