AUS vs PAK: पाकिस्‍तान ने दूसरे टेस्‍ट के लिए 12 प्‍लेयर्स का ऐलान किया, सरफराज की जगह रिजवान शामिल

AUS vs PAK: पाकिस्‍तान ने दूसरे टेस्‍ट के लिए 12 प्‍लेयर्स का ऐलान किया, सरफराज की जगह रिजवान शामिल

पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया (Australia vs Pakistan) के खिलाफ 26 दिसंबर से होने वाली दूसरे टेस्‍ट मैच के लिए अपने 12 प्‍लेयर्स का ऐलान कर दिया है. तीन टेस्‍ट मैच की सीरीज में पाकिस्‍तान इस समय 0-1 से पीछे हैं. पर्थ के पहले टेस्‍ट में शान मसूद की टीम को 360 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था. 12 प्‍लेयर्स में विकेटकीपर के तौर पर सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) की जगह मोहम्‍मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को जगह दी है. बता दें, पर्थ टेस्‍ट की प्‍लेइंग XI में सरफराज को तरजीह दिए जाने पर फैंस ने नाराजगी का इजहार किया था.

बता दें, मेलबर्न टेस्‍ट के पहले पाकिस्‍तान टीम ने विक्‍टोरिया इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय मैच खेला था जिसमें सरफराज ने 35 और 10 रन बनाए हैं जबकि रिजवान 50 रन बनाने के बाद रिटायर हुए थे

रिजवान के अलावा पाकिस्‍तान ने अपने 12 प्‍लेयर्स में स्पिपनर बाएं हाथ के मीडियम पेसर मीर हमजा और ऑफ स्पिनर साजिद खान को स्‍थान दिया है. इसके अलावा तेज गेंदबाज हसन अली भी 12 प्‍लेयर्स में जगह पाने में सफल रहे हैं.गौरतलब है पहले टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन में शामिल तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद को चोट के कारण पूरी सीरीज से ही बाहर होना पड़ा है.खुर्रम ने पर्थ टेस्‍ट में पांच विकेट लिए थे लेकिन इसी दौरान वे चोटग्रस्‍त हो गए. स्पिनर अबरार अहमद और नोमान अली भी विभिन्‍न समस्‍याओं के चलते चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं हैं.

पाकिस्‍तान की 12 सदस्‍यीय टीम : इमाम उल हक, अब्‍दुल्‍ला शफीक, शान मसूद (कप्‍तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्‍मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल और साजिद खान.

Leave a Reply

Required fields are marked *