New Delhi: IND vs SA गिल करेंगे ओपनिंग या फंसेगा विराट का पेंच? प्लेइंग-XI बनी टीम इंडिया का सिरदर्द

New Delhi: IND vs SA गिल करेंगे ओपनिंग या फंसेगा विराट का पेंच? प्लेइंग-XI बनी टीम इंडिया का सिरदर्द

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पूरा फोकस मिशन साउथ अफ्रीका पर है. भारत ने पिछले 31 सालों से साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में अफ्रीकी टीम के घर में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम को बेस्ट प्लेइंग-XI के साथ उतरना होगा. लेकिन प्लेइंग-XI में कुछ अहम पहलू हैं जो चिंता का विषय बने हुए हैं. भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में टॉप-4 बल्लेबाजों का पेंच फंसा हुआ है.

भारत की टेस्ट टीम के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मजबूत दावेदारी पेश की है. जिसके चलते बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर का पेंच फंस चुका है. इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में ही रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. डेब्यू सीरीज में जायसवाल ने 171, 57 और 38 रन की बहुमूल्य पारियों को अंजाम दिया. इस दौरे पर जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी. वहीं, स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल तीसरे नंबर पर उतरे थे. श्रेयस अय्यर चोट के चलते टीम से बाहर थे और 4 नंबर पर विराट कोहली ने बल्लेबाजी की थी.

क्या तीसरे नंबर पर गिल हो सकते हैं फेल?

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 16 मुकाबलों में ओपनिंग की. 10 टेस्ट में वे रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे. जिन 2 टेस्ट में गिल ने 3 नंबर पर बल्लेबाजी, वहां उनके आंकड़े बेहद खराब नजर आए. विंडीज दौरे पर उन्होंने 6, 10 और 29 रन की पारी खेली. चूंकि अब श्रेयस अय्यर की वापसी हो चुकी है और 4 नंबर पर अय्यर बेहतरीन प्रदर्शन करते दिखे हैं. अब सवाल है कि यदि गिल 3 नंबर पर बैटिंग करते हैं तो 4 नंबर का पेंच फंसता नजर आता है. विकेटकीपर के नाते केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में शामिल हो सकते हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर नंबर-5 पर बैटिंग करने उतर सकते हैं. अब देखना होगा रोहित शर्मा किस तरह से इस गुत्थी को सुलझाते हैं.

गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी के स्थान पर उछाल भरी पिचों को देखते हुए प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है. शार्दुल ठाकुर जैसे तीसरे तेज गेंदबाजी विकल्प के साथ भारतीय टीम उतरती है तो टीम में दो स्पिनर्स होंगे. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *