UP: सपना देखा और ‘बर्फ साधना’ करने लगे बाबा, 101 घंटे बाद करेंगे 201 लीटर जल से स्नान

UP: सपना देखा और ‘बर्फ साधना’ करने लगे बाबा, 101 घंटे बाद करेंगे 201 लीटर जल से स्नान

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी से आए एक बाबा कड़ाके की ठंड के बावजूद बर्फ तपस्या कर रहे हैं. वह बीते 24 घंटे से बर्फ की सिल्ली पर खड़े हैं. उनकी इस ‘बर्फ साधना’ की खबर सुनकर दूर दराज से लोग उन्हें देखने के लिए पहुंच रहे हैं. उनकी साधना मंगलवार की सुबह पूरी होगी तो वह 201 लीटर ठंडे पानी से स्नानकर पूर्णाहुति करेंगे.

यह घटना जौनपुर में खुटहन थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव की है. इस गांव में रहने वाले हौसिला प्रसाद सिंह ने श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया है. इसके लिए वृंदावन से कथावाचक पं. पंकज शास्त्री को बुलाया गया है. भागवत आयोजक के मुताबिक इस कथा में मेहंदीपुर बालाजी से बाबा संदीप गिरी जी महाराज भी पहुंचे हैं. कथा के दौरान रविवार की सुबह उन्होंने अपने सपने की जानकारी दी.

कहा कि उन्हें लोक कल्याण के लिए बर्फ साधना करने के लिए आदेश मिले हैं. इसके लिए उन्हें 101 घंटे तक बर्फ की सिल्ली पर खड़े होकर साधना करनी है. उन्होंने बताया कि बाबा के आदेश के मुताबिक सभी जरूरी इंतजाम कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद बाबा बीते 24 घंटे से अपनी साधना में लीन हैं.

उनकी साधना आज भी जारी रहेगी और मंगलवार की सुबह 101 घंटे की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें 201 लीटर ठंडे पानी से नहलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बाबा ने उन्हें खुद आश्वासन दिया है कि इस साधना से उन्हें कोई दिक्कत नहीं आने वाली. वह बीते 19 सालों से बालाजी की तपस्या कर रहे हैं. उनके ऊपर बालाजी का आशीर्वाद है और उन्हीं के आदेश से इस कठिन साधना को करने जा रहे हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *