New Delhi: टेस्ट सीरीज से पहले खूंखार बैटर ने साउथ अफ्रीका में ठोका शतक, IPL Auction में रहा अनसोल्ड

New Delhi: टेस्ट सीरीज से पहले खूंखार बैटर ने साउथ अफ्रीका में ठोका शतक, IPL Auction में रहा अनसोल्ड

भारत ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को उसी के घर में शानदार अंदाज में टक्कर दी. टी20 सीरीज 1-1 पर समाप्त हुई जबकि वनडे सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा नजर आया. भारत ने 3 मैच की सीरीज में मेजबान टीम को 2-1 से शिकस्त दी. अब सभी को इंतजार टेस्ट सीरीज का है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है. 26 दिसंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान ने एक बार फिर बीसीसीआई का दरवाजा खटका दिया है.

भारत बनाम भारत ‘ए’ के खिलाफ मुकाबले में सरफराज खान ने अपना डंका बजाया है. उन्होंने महज 61 गेंद में ताबड़तोड़ शतकीय पारी को अंजाम दिया है. यह वही नाम है जिसने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से हल्ला मचा दिया है. सरफराज खान ने शतक और दोहरे शतकों की बदौलत 41 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 71.70 के शानदार औसत से 3657 रन ठोक दिए. इसके बावजूद वे टीम इंडिया में अपनी एंट्री करने में कामयाब नहीं हो सके हैं. लेकिन साल 2015 से आईपीएल खेल रहे सरफराज इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन की छाप नहीं छोड़ सके. जिसके चलते इस साल उनपर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया है.

ऋषभ पंत की टीम ने छोड़ा साथ

आईपीएल 2022 ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइज के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था. इसके बाद 2023 में भी उन्हें मौका दिया. लेकिन वे बल्ले से कमाल करने में कामयाब नहीं हो सके. पिछले सीजन में उन्होंने 4 मैच में खेलने का मौका मिला, जिसमें सरफराज महज 53 रन ही बनाने में कामयाब हो सके. जिसके चलते आईपीएल 2024 ऑक्शन में इस खिलाड़ी का साथ दिल्ली कैपिटल्स ने छोड़ दिया है. वे इस ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. अब देखना होगा कि वे टीम इंडिया में कितनी जल्दी जगह बनाने में कामयाब हो पाते है.

26 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज से भारतीय फैंस की चिंता बढ़ गई है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज में वापसी कर रहे थे. लेकिन फैमिली इमरजेंसी के चलते वे भारत लौट आए हैं. अब देखना होगा कोहली पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा बनते हैं या नहीं.

Leave a Reply

Required fields are marked *