इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले साल खेले जाने वाले एडिशन के लिए दुबई में 19 दिसंबर को नीलामी हुई. इसमें कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई तो कई अनसोल्ड भी रहे. ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. चेन्नई सुपर किंग्स भी हेड पर बोली लगाती दिखाई दे रही थी. लेकिन बाद में वह पीछे हट गए थे. सीएसके के इस फैसले पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अच्छा हुआ सीएसके ने उन्हें नहीं लिया. उनका टीम में कोई यूज नहीं.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,” सीएसके की टीम ट्रैविस हेड की ओर जा रही थी. हम थोड़ा हैरान थे. वे शायद उसे मोईन अली के बैकअप के रूप में रखने की कोशिश कर रहे थे. यदि आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछें, तो उनका टाम में कोई रोल नहीं था. वह मोईन अली के बैकअप के रूप में इस्तेमाल नहीं किए जा सकते थे.”
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा “डेवोन कॉनवे ओपनिंग करते हैं, ट्रैविस हेड भी ओपनिंग करते हैं. अगर ट्रैविस हेड को मध्य क्रम में भेज दिया होता तो वो रन नहीं बना पाते. इसलिए यह अच्छा है कि आपने उन्हें नहीं लिया. हैदराबाद ने उन्हें लिया और सीएसके को मोइन अली के स्थान पर रचिन रवींद्र मिल गए. जिसे उन्होंने सिर्फ 1.80 करोड़ में लिया.”
बता दें कि ट्रेविस हेड 2016 और 2017 के आईपीएल में उतर चुके हैं. वे आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में दोनों ही टीमें एक बार फिर ट्रेविस हेड पर बोली लगा सकती हैं. हेड ने आईपीएल के 10 मैच में 29 की औसत से 205 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 139 का रहा है. बतौर ऑफ स्पिनर 2 विकेट झटके हैं. वे ओवरऑल टी20 के 104 मैच में 133 के स्ट्राइक रेट से 2400 से अधिक रन बना चुके हैं.