टी20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ में कप्तानी करेंगे रोहित? 3 खिलाड़ियों को लेकर फंसा पेंच

टी20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ में कप्तानी करेंगे रोहित? 3 खिलाड़ियों को लेकर फंसा पेंच

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है. सभी मुकाबले भारत में खेले जाने हैं. खबर है कि टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में अब कप्तानी कौन करेगा. इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या रोहित शर्मा की टी20 टीम में बतौर कप्तान वापसी हो सकती है?

भारतीय टीम के हार्दिक पंड्या भी वर्ल्ड कप दौरान चोटिल हो गए थे. भारत वर्ल्ड कप 2023 में अपने चौथा मैच बांग्लादेश से मुकाबला खेल रहा था. यह मैच पुणे में खेला जा रहा था. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने के दौरान चोटिल हो गए. वे लंगड़ाते हुए मैदान के बाहर गए थे. बस इस मैच के बाद से हार्दिक मैदान पर दोबारा दिखाई नहीं दिए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ भी उनकी वापसी मुश्किल है.

भारत को एशियम गेम्स में गोल्ड मेडल जिताने वाले युवा बैटर ऋतुराज गायकवाड़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में उंगली की चोट का शिकार हो गए थे. इस चोट से वे तीसरे वनडे तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए थे. वह अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और टेस्ट सीरीज से बाहर होने की कगार पर हैं.

सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई के सामने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान चुनने की चुनौती होगी. उम्मीद है कि रोहित शर्मा एक बार फिर टी20 मैच में कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी कप्तानी सौंपी जा सकती हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *