New Delhi: Photos हाईटेक बोट, बड़ी इमारतें, 2050 में ऐसा दिखेगा वाराणसी, दिखाया फ्यूचर AI ने

New Delhi: Photos हाईटेक बोट, बड़ी इमारतें, 2050 में ऐसा दिखेगा वाराणसी, दिखाया फ्यूचर AI ने

AI से जनरेट की गईं ये तस्वीरें माइक्रोसॉफ्ट बिंग के इमेज क्रिएटर से बनाई गई हैं. हमने AI से कहा कि वह 2050 का बनारस हम दिखाए और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत से आप यहां रिजल्ट को देख सकते हैं

यहां मौजूद तस्वीरों में बनारस की अपनी प्राचीन शहरों वाली पहचान को AI ने काफी हद तक बचाकर रखा है. साथ ही यहां फ्यूचर का समावेश भी दिखाया गया है. जहां एक प्राचीन शहर में फ्यूचर कंस्ट्रक्शन को भी देखा जा सकता है

यहां तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे श्रद्धालु मौजूदा समय की तरह नाव में बैठकर घाटों की सैर कर रहे हैं. वहीं, आसमान की तरफ ड्रोन उड़ रहे हैं जहां LED डिस्प्ले भी लगे हुए हैं.

AI की तस्वीरों में बनारस को तंग और सकरी गलियों को हटाकर काफी साफ-सुथरा और काफी अरेंज्ड दिखाया गया है. यहां उंची-उंची इमारतों और काफी ड्रोन्स को देखा जा सकता है. 

भविष्य के बनारस में दिखाई दे रहे इन ड्रोन्स को एक ऐसी कल्पना भी मानी जा सकती है. जहां लोग आसमान से ही घाटों को दीदार कर सकेंगे. साथ ही आने-जाने के लिए इनका इस्तेमाल भी हो सकेगा

बनारस के 2050 की इन तस्वीरों में एक कमाल ये भी है कि यहां काफी हाईटेक पानी के जहाजों को देखा जा सकता है. यहां नदी के बीचो-बीच पार्किंग जैसी व्यवस्था को भी भी देखा जा सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *