Poco M6 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का ये एक सस्ता 5G फोन है. इसमें 8GB तक रैम के साथ MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मौजूद है. ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है और इसमें 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है. ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
Poco M6 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है. इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक इस नए स्मार्टफोन को 26 दिसंबर से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. कंपनी ने कहा है कि ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.
Poco M6 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, 600 nits की पीक ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.74-इंच HD+ (1,600 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्लास ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी मिलता है.
Poco M6 5G में 8GB LPDDR4X रैम, Mali-G57 MC2 GPU और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है. रैम को 8GB तक और बढ़ाया भी जा सकता है. साथ ही स्टोरेज को कार्ड की मदद से बढ़ाकर 1TB तक किया जा सकता है. ये हैंडसेट एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए फफोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर मौजूद है. फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा भी मौजूद है. Poco M6 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है.