UP: पत्नी ने दी भाई को किडनी, पति ने मांगे 40 लाख, नहीं मिला तो दे दिया तलाक

UP: पत्नी ने दी भाई को किडनी, पति ने मांगे 40 लाख, नहीं मिला तो दे दिया तलाक

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक विवाहिता को निकाह के 20 साल बाद 3 तलाक देने का मामला सामने आया है. शौहर ने बीबी को सऊदी से व्हाट्सअप के जरिए 3 तलाक का मैसेज भेजा है. बीबी ने अपनी किडनी भाई की जान बचाने के लिए दान दी थी. इसी बात से शौहर अपनी बीबी से नाराज था. पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी से की. एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

3 तलाक का मामला गोंडा जिले के धानेपुर थाना इलाके की ग्राम पंचायत पूरेनवल पहड़वा के मजरा बौरियाही का है. यहां की रहने वाली तरन्नुम का निकाह करीब के गांव जैतापुर निवासी अब्दुल रशीद से 20 साल पहले हुआ था. निकाह के बाद दोनों को कोई बच्चा नहीं हुआ था. बच्चों के लिए शौहर रशीद ने तरन्नुम और उसके परिजनों की रजामंदी पर दूसरा निकाह कर लिया था. दूसरी बीबी से रशीद के बच्चे हैं.

किडनी दान कर बचाई भाई की जान

पीड़िता तरन्नुम के बड़े भाई शाकिर की 6 महीने पहले तबीयत खराब हुई थी. हालत बिगड़ने पर शाकिर की दोनों किडनियां खराब हो गई थीं. भाई की जिन्दगी बचाने के लिए तरन्नुम ने मुम्बई के जसलोक अस्पताल में जाकर अपनी एक किडनी दान दे दी. तरन्नुम द्वारा भाई को किडनी दान देने से शाकिर की जिंदगी बच गई. तरन्नुम द्वारा किडनी दान देना उसके शौहर रशीद को नागवार गुजरा. वह इस बात से नाराज हो गया.

सऊदी से शौहर ने व्हाट्सअप पर मैसेज कर दिया 3 तलाक

रशीद रोजगार के सिलसिले से सऊदी में रहता है. वह समय-समय पर गोंडा आता रहता है. तरन्नुम ने जब अपने भाई को किडनी दान दी थी उस वक़्त रशीद सऊदी में ही था. तरन्नुम का कहना है कि किडनी दान देने से पहले उसने अपने शौहर को इसकी जानकारी दी थी. शौहर की रजामंदी पर ही उसने अपने भाई को किडनी दान दी थी. तरन्नुम का कहना है कि किडनी दान करने के 15 दिन बाद उसके शौहर ने फोन पर नारजगी जताते हुए मायके वालों से 40 लाख रूपये लाकर देने की मांग की थी. तरन्नुम ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. आरोप है कि शौहर ने उसे व्हाट्सअप पर मैसेज कर 3 तलाक दे दिया.

Leave a Reply

Required fields are marked *