New Delhi: यह शतक उनके करियर के लिए... संजू सैमसन ने डेब्यू के 8 साल बाद ठोकी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी

New Delhi: यह शतक उनके करियर के लिए... संजू सैमसन ने डेब्यू के 8 साल बाद ठोकी पहली इंटरनेशनल सेंचुरी

भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 78 रन से हराकर सीरीज फतह कर ली है. पार्ल स्थित बोलैंड पार्क में खेले गए निर्णायक मुकाबले में संजू सैमसन ने धमाकेदार शतक जड़ा. डेब्यू के 8 साल बाद संजू ने इंटरनेशनल करियर में अपना पहला शतक जड़ा. धीमी पिच पर संजू ने जिस संयम से बल्लेबजी की, उससे उन्होंने दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने संजू के इस शतक की जमकर सराहना की है. गावस्कर ने संजू के इस शतक को गेम चेंजर करार दिया. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर को लगता है कि संजू का यह शतक उनके पूरे करियर को बदल देगा.

दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 114 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. संजू को बल्लेबाजी में तीसरे नंबर पर भेजा गया. उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया. संजू ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की वहीं तिलक वर्मा (Tilak Varma) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए उन्होंने 116 रन जोड़ डाले. तिलक वर्मा 52 रन बनाकर आउट हुए वहीं केएल राहुल ने 21 रन का योगदान दिया. संजू सैमसन ने 27 गेंदों पर ताबड़तोड़ 38 रन बनाए

सुनील गावस्कर हुए संजू सैमसन की पारी की मुरीद

संजू सैमसन की इस पारी को देखकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘संजू सैमसन की इस पारी में मैंने जो देखा वह था उनका शॉट सेलेक्शन. पहले वह अच्छी शुरुआत के बावजूद आउट हो जा रहे थे. लेकिन आज वह खराब गेंदों का इंतजार कर रहे थे और फिर शॉट खेल रहे थे. उन्होंने बेहतरीन पारी खेली. मुझे लगता है कि यह शतक उनके करियर में गेम चेंजर साबित होगा. इसके शतक की वजह से अब उसे ज्यादा मौके मिलेंगे’

संजू ने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था

संजू सैमसन ने साल 2015 में टी20 के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने 2021 में वनडे में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक संजू टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. उन्हें लगातार मौके नहीं मिल रहे थे. यह मैच उनके लिए बेहद अहम था क्योंकि मौजूदा सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे. बकौल गावस्कर, ‘ मुझे लगता है कि अब उन्हें खुद पर ज्यादा विश्वास होने लगेगा. यह सेंचुरी उन्हें विश्वास दिलाएगी कि आप सही दिशा में हैं. हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं. उनकी काबिलियत पर किसी को कोई संदेह नहीं है. आज उसने वाकई बेहतरीन खेल दिखाया.’

Leave a Reply

Required fields are marked *