श्रीनगर के लाल चौक पर बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय फेरन दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदमकद ‘कट-आउट’ को फेरन से सजाया गया। फेरन एक कश्मीरी पारंपरिक पोशाक है।
इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने शहर के केंद्र लाल चौक पर स्थित घंटाघर के पास एक फैशन शो का आयोजन भी किया, जिसमें सर्दी के दौरान घाटी के लोगों द्वारा पहने जाने वाली पारंपरिक पोशाक के विभिन्न रूपों और रंगों को प्रदर्शित किया गया।
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के एक स्थानीय कवि जमाल अली करबलाई उर्फ जमाल बडगामी उर्फ जमाल कश्मीरी ने प्रधानमंत्री के आदमकद ‘कट-आउट’ को गहरे पीले रंग की फेरन से सजाया।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए दिल्ली में एक फेरन भेजने की भी घोषणा की। करबलाई ने संवाददाताओं को बताया, मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि मैं मोदी जी और उनके चरित्र से कितना प्रभावित हूं। मुझे आज मोदी जी को फेरन भेजते हुए गर्व महसूस हो रहा है, वह भी उस ऐतिहासिक घंटा घर से जहां कभी लोग जाने से डरते थे।