नही रखोगे ट्रैफिक नियमों का ध्यान तो ऐसे ही अचानक कहीं न कहीं , कभी न कभी रास्ते मे मिल जायेंगे यमराज

नही रखोगे ट्रैफिक नियमों का ध्यान तो ऐसे ही अचानक कहीं न कहीं , कभी न कभी रास्ते मे मिल जायेंगे यमराज

उत्तरप्रदेश के हरदोई शहर की एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर राहगीर उस समय कुछ सकते में आ गए जब हाँथ में गदा लिए , यमराज का भेष बनाये एक व्यक्ति लोगों को ट्रैफिक नियम समझाने लगा और नियम तोड़ने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर आगे से यातायात नियमों का पालन करने की बात करने लगा । 

पुलिस अधिकारियों के वहां पहुंचने पर स्थिति साफ हुई और पता चला कि हरदोई पुलिस आम पब्लिक और ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखने वालों के लिए एक जागरूकता कैम्पेन चला रही है । इस कैम्पेन को कुछ रोचक बनाने के लिए एक कलाकार के माध्यम से यमराज के भेष में लोगों को सचेत करावाया गया ।

वहां मौजूद यातायात क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने बताया कि यातायात नियमों का पालन हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क पर यमराज के भेष में एक कलाकार को उतारा गया है जिसके द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है साथ ही लोगों को गुलाब का फूल देकर उनसे नियमों का पालन करने की अपील की गई है। मौके पर शहर कोतवाल संजय पांडेय सहित पुलिस फोर्स ने गुज़रते लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया ।


Leave a Reply

Required fields are marked *