Uttar Pradesh: फिल्मी अंदाज में कारोबारी उठा ले गए किडनैपर्स, पैसा या बदला… क्या है वजह?

Uttar Pradesh: फिल्मी अंदाज में कारोबारी उठा ले गए किडनैपर्स, पैसा या बदला… क्या है वजह?

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक व्यापारी को दिनदहाड़े कुछ बदमाश फिल्मी अंदाज में उठा कर ले गए. घटना के बाद से इलाके में खौंफ का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से व्यापारी का सामान भी मिला है. अपहरण के बाद से परिवार वाले परेशान हैं और पुलिस से व्यापारी बेटे को वापस लाने की गुजारिश कर रहे हैं.

घटना हरदोई में पाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले वारी गांव की है. कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े रेडीमेड कपड़े के कारोबारी का अपहरण कर लिया. इस घटना के बाद से ही पुलिस की टीमें आस-पास के सभी इलाकों में जांच कर रही है. पुलिस अधिक्षक और पूरी टीम ने बीती रात इलाके का जायजा लिया. साथ ही अधिकारी ने जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए. व्यापारी के अपहरण के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

रविंद्र कुमार उर्फ राम जी मिश्रा वारी गांव में बासितनगर नेवादा तिराहे पर रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते हैं. राम जी रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि बोलोरो से कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं. राम जी हजियापुर के पास पहुंचने ही वाले थे कि बोलोरो से आए लोगों ने उनकी बाइक में जोर से टक्कर मार दी. टक्कर तेज होने की वजह से रविंद्र बाइक से दूर जा गिरे. इस टक्कर की वजह से वो घायल भी हो गए.

फिल्मी अदांज में किया अपहरण

बोलोरो में सवार लोगों ने गाड़ी से नीचे उतरकर घायल राम जी को फिल्मी अंदाज में घसीटते हुए गाड़ी में डाला और लेकर फरार हो गए. इस घटना के दौरान राम जी के जूते और चश्मा वहीं पर ही छूट गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं. फोरेंसिक टीम भी घटना वाली जगह से सबूत खोजने की कोशिश कर रही है.

क्या बताया पुलिस ने?

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि वो सीसीटीवी की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. फोरेंसिक टीम की जांच के दौरान मौके पर पहियों के निशान, जूते और चश्मा भी बरामद हुआ है. इससे आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि वो राम जी के परिवार से पूछताछ कर दुश्मनी का एंगल खंगालेंगे. पुलिस अधिक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने मामले की जड़ तक जाने के लिए कई टीमें लगा दी हैं. उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा होगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *