श्रीराम लला का अक्षत कलश आया अपना न्योता देने , अवध के राम की कलश यात्रा के स्वागत में उमड़े प्रह्लाद की नगरी के वासी

श्रीराम लला का अक्षत कलश आया अपना न्योता देने , अवध के राम की कलश यात्रा के स्वागत में उमड़े प्रह्लाद की नगरी के वासी

अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसके लिए भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जन जागरूकता और लोगो को इसमें आमंत्रित करने के लिए अयोध्या से लाये गए अक्षत कलश यात्रा के हरदोई पहुंचने पर आज लोगो मे जमकर उत्साह नजर आया। शहर में जैसे ही अक्षत कलश यात्रा ने प्रवेश किया लोगों ने जय श्री राम के नारों के साथ अक्षत कलश यात्रा का स्वागत किया। अक्षत कलश यात्रा शहर के विभिन्न इलाकों से होती हुई आरएसएस दफ्तर पहुंची। जहां से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रण देने के लिए अक्षत कलश अलग-अलग इलाकों में वितरित किए जाएंगे।

विहिप के जिला अध्यक्ष आशीष माहेश्वरी की अगुवाई में शहर के बिलग्राम चुंगी पर आरएसएस के विभाग प्रचारक और भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं , नगर पालिका अध्यक्ष के अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं ने अयोध्या से लाये गए पूजित अक्षत कलश यात्रा की अगवानी की। अयोध्या से आए पूजित अक्षत से भरे कलश लोगों ने अपने सर पर रखे और जय श्री राम के गगनचुंबी नारो के साथ अक्षत कलश यात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत किया। अक्षत कलश पूजन यात्रा शहर के विभिन्न इलाकों से घूमती हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक के दफ्तर में पहुंची। इस दौरान जगह जगह पर अक्षत कलश यात्रा का जबरदस्त स्वागत हुआ और लोगों ने अक्षत कलश यात्रा पर फूलों की वर्षा की। यात्रा का समापन आरएसएस दफ्तर में हुआ।

यहां अक्षत से भरे कलश को अयोध्या में होने वाले महा आयोजन में शामिल होने के लिए पूजित अक्षत को अलग अलग कलशों में गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाया जाएगा और अयोध्या में होने वाले आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया जाएगा।


Leave a Reply

Required fields are marked *