इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल खेले जाने वाले एडिशन के लिए दुबई में मंगलवार 19 दिसंबर के नीलामी हुई. नए सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम नए कप्तान के साथ उतरने वाली है. कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को टीम की कमान दिए जाने की घोषणा की गई. ऑक्शन में इस टीम ने 8 खिलाड़ियों पर पैसे लगाए और उनको अपने साथ जोड़ा.
नीलामी में 8 खिलाड़ियों को खरीदा:
मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 8 खिलाड़ियों पर पैसे लगाए. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दमदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचने वाले साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्जी पर सबसे ज्यादा 5 करोड़ रुपये टीम ने लगाए. दिलशान मदुशंका को 4.6 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा. नुवान तुषारा को 4.80 करोड़ रुपये दिए जबकि अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पर टीम ने 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए.
हार्दिक पंड्या को किया ट्रेड
मुंबई इंडियंस की टीम ने नए सीजन में कप्तान बनाए गए हार्दिक पंड्या को ट्रेड से जरिए हासिल किया. गुजरात टाइटंस की तरफ से पिछले दो सीजन खेलने वाले इस ऑलराउंडर को टीम ने 15 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया.
रिटेन किए गए खिलाड़ी:
रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रोमारियो शेफर्ड.
मुंबई ने 2024 ऑक्शन में खरीदा:
गेराल्ड कोएट्जी (5 करोड़ रुपये), दिलशान मदुशंका (4.6 करोड़ रुपये), नुवान तुषारा (4.80 करोड़ रुपये), मोहम्मद नबी (1.50 करोड़ रुपये), श्रेयस गोपाल (20 लाख रुपये), शिवालिक शर्मा (20 लाख रुपये), अंशुल कंबोज (20 लाख रुपये), नमन धीर (20 लाख रुपये)।