New Delhi: BAN vs NZ सरकार की धमाकेदार पारी, 169 रन, वनडे करियर का तीसरा शतक

New Delhi: BAN vs NZ सरकार की धमाकेदार पारी, 169 रन, वनडे करियर का तीसरा शतक

बांग्लादेश की टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है. पहले वनडे में कीवी टीम ने बांग्लादेश पर 44 रनों से जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला. उनके शतक के दम पर बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के सामने 291 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही. कीवी टीम को जीत के लिए अब 50 ओवर में 292 रन बनाने होंगे.

दूसरे वनडे में सौम्य सरकार बांग्लादेश की ओर से ओपनिंग करने उतरे थे. सरकार ने 151 गेंदों का सामना करते हुए कुल 169 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 2 छक्के लगाए. यह उनके वनडे करियर का तीसरा शतक था. सौम्य सरकार के अलावा मुश्फिकुर रहीम ने 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ज्यादातर खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए. कोई भी 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका. बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हौसेन शंतो टॉस हार गए थे. उन्हें न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था.

सौम्य सरकार के अब तक के परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए कुल 16 टेस्ट, 65 वनडे और 72 टी20 मैच में क्रमश: 831, 1937 और 1212 रन बनाए हैं. पिछले कुछ समय से वो टीम से बाहर चल रहे थे. सितंबर में उनकी वापसी हुई थी. साल 2023 में वो अब तक सिर्फ 4 वनडे मुकाबले खेल सके हैं. सभी मैच उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के पहले मैच में सरकार सिर्फ 0 पर आउट हो गए थे. लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और शतक जड़ा.


Leave a Reply

Required fields are marked *