Uttar Pradesh: शीत लहर से दिल्ली समेत इन राज्यों में और गिरेगा पारा, बारिश ने ली 10 की जान

Uttar Pradesh: शीत लहर से दिल्ली समेत इन राज्यों में और गिरेगा पारा, बारिश ने ली 10 की जान

उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, बिहार और पंजाब के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहा. बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI लेवल 300 के आसपास रहा है. पहाड़ी राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है. बारिश के चलते तमिलनाडु में 10 लोगों की मौत हो गई.

उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ, पिथौरागढ़, औली और अन्य स्थानों जैसे ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के बाद कई मैदानी इलाकों में शीत लहर चल रही है. मंगलवार को नैनीताल में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि मसूरी में पारा 5 डिग्री तक लुढ़क गया.

गुलमर्ग में हो रही जमकर बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दोनों ही राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग शहर में ताजा बर्फबारी हुई है. इस जिले में भारतीय सेना ने फंसे हुए 61 पर्यटकों को बचाया है.

बारिश के चलते 10 की मौत

वहीं, दक्षिण भारत के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर चल रहा है. तमिलनाडु में पिछले दो दिनों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. बारिश के चलते तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन जिलो में 10 लोगों की जान चली गई. कुछ की मौत बिजली गिरने तो कुछ की दीवार गिरने से हुई है. मूसलाधार बारिश के चलते राज्य में जनजीवन बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है.

बारिश का जारी हुआ अलर्ट

तमिलनाडु के कई जिलों में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं. स्थानीय अधिकारी ने बताया कि 30 घंटों के अंदर कयालपट्टिनम में 1186 एमएम और तिरुचेंदूर में 921 एमएम बारिश हुई है. केरल में भी पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, केरल में अगले तीन दिनों तक बारिश होगी. मौसम विभाग ने केरल के पथानामथिट्टा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *