उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. यूपी पुलिस में एसआई के पदों पर स्पोर्ट्स कोटे से भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आज यानी 20 दिसंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
यूपी पुलिस की तरफ से 62000 खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हाल ही में कॉन्स्टेबल के खाली पदों पर स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था. अब सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जानकारी साझा की गई है. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.
UP Police SI भर्ती के लिए जानकारी
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से जानकारी साझा की गई है. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सब इंस्पेक्टर पीयू के लिए कुल 372 पदों पर भर्तियां होंगी. इसके अलावा पीएसी में कुल 174 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 546 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
इन पदों पर भी होगी भर्तियां
यूपी पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 52,699 पदों, जेल वार्डर के 2833 पदों, पुलिस उप-निरीक्षक के 2469 पदों पर भर्तियां होनी है. इसके अलावा रेडियो ऑपरेटर के 2430 पदों, लिपिक संवर्ग के 545 पदों, कंप्यूटर ऑपरेटर के 872 पदों, और कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे इसमें भाग ले सकते हैं. इसमें आवेदन शुरू होने के साथ डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा.