इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच आगामी सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा, जबकि इसका समापन मई के अंत में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने फैसला किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग की आधिकारिक विंडो 22 मार्च से मई के अंत तक होगी।
अगली गर्मियों में देश में होने वाले आम चुनावों के कारण तारीखों को अंतिम रूप देना अभी बाकी है। लेकिन आईपीएल का सीजन 17 चुनाव कार्यक्रम पर निर्भर है। बता दें कि, भारत में आम चुनाव मई में शुरू होंगे। जो चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ेंगे। इसके चलते बीसीसीआई शेड्यूल उसी हिसाब से तैयार करने की जुगत भिड़ाने की कोशिश में होगा।
बोर्ड ने आईपीएल फ्रेंचाइजी को ये भी पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मई में टूर्नामेंट खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। दरअसल, हेजलवुड को आईपीएल 2024 से पहले आरसीबी द्वारा रिलीज किया गया था।