New Delhi: नया फोन लेने जा रहें तो रुकें, कुछ महीनों में मिल जाएंगे और बेहतर ऑप्शन

New Delhi: नया फोन लेने जा रहें तो रुकें, कुछ महीनों में मिल जाएंगे और बेहतर ऑप्शन

हम आपको ऐसे 8 फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगले साल तहलका मचाने बाजार में आ रहे हैं. इनकी कीमतों के बारे में तो अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन इनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जरूर कुछ सुगबुगहाट मार्केट में है. आइए देखते हैं ये 8 फोन कौन से हैं.

Samsung Galaxy S24: यह फोन 2024 की शुरुआत में ही रिलीज हो सकता है. यह फोन 3 की सीरीज में आएगा. S24, S24 प्लस और S24 अल्ट्रा. इस फोन में बड़ी बैटरी की उम्मीद की जा रही है. साथ ही ट्रिपल कैमरा मिल सकते है. अल्ट्रा में लैंस 200 मेगापिक्सल तक जाने की उम्मीद है. (Forbes)

Apple iPhone 16 Series: हर साल की तरह इस साल भी सितंबर में आईफोन के नए संस्करण के लॉन्च होने की उम्मीद है. इसकी स्क्रीन 6.1 इंच और कैमरा 13 एमपी का हो सकता है. प्रो मैक्स की स्क्रीन 6.9 इंच की हो सकती है. इसकी 4700 एमएच की होने की उम्मीद है. (Forbes)

Samsung Galaxy Z Fold 6/ Flip 6 : 5000 एमएएच की बैटरी, 32 एमपी का प्राइमरी कैमरा और 7.8 इंच की स्क्रीन के साथ यह फोन भी अगले साल ही आएगा. (Forbes)

Microsoft Surface Duo 3: यह फोन 2024 के आखिर में आने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इसके पिछले संस्करण को बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया गया था. संभव है कि इस बार कंपनी सुधारों के साथ फोन को रिलीज करे. (Forbes)

Xiaomi 14 Series: यह फोन इसी साल आने वाला था लेकिन अब इसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है. इस सीरीज में Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi Ultra लॉन्च होंगे. (MI)

Samsung Galaxy Z Fold FE/ Flip FE: मोटोरोला के फोल्ड होने वाले फोन से मुकाबले के लिए सैमसंग इन फोन को उतारेगा. इसके कीमत मिड रेंज में रहने की उम्मीद है. जो लोग मोटोरोला नहीं खरीद पाए संभव है कि इसे खरीद सकेंगे. (Forbes)

OnePlus V Fold/ V Flip: OnePlus बी फोल्ड होने वाले फोन्स की मार्केट में मुकाबले के लिए कमर कस रहा है. कंपनी वी फोल्ड और वी फ्लिप 2 फोन लॉन्च करने जा रही है. इसके अगले साल के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसमें 64 एमपी तक का कैमरा मिल सकता है. (Forbes)

OnePlus 12 Series: क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टोकोर प्रोसेसर के साथ यह फोन भी अगले साल आएगा. इसमें 6.82 इंच की स्क्रीन और 50 एमपी तक का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. इसकी बैटरी 5400 एमएएच की हो सकती है. (Forbes)

Leave a Reply

Required fields are marked *