उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर इतना भीषण था कि कार ने सड़क पर कई गुलाटियां मारीं, फिर वह तालाब में जा गिरी. कार में सवार लोग काफी देर तक मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा. जैसे-तैसे कार से एक लड़की निकलकर बाहर आई. तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और कार से लोगों को बाहर निकाला.
हादसा बाराबंकी के रानी बाजार गांव के पास हुआ है. चंदनापुर गांव से एक परिवार के 10 से 12 लोग गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रानी बाजार गए हुए थे. इसी बीच, वापसी के क्रम में कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार दस वर्षीय अमन और उसकी मां नीलम की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, हादसे में 6 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बेटी ने बताया हादसे की कहानी
जो लड़की तालाब से बाहर निकली थी, उसका नाम ट्विंकल बताया जा रहा है. ट्विंकल के मुताबिक, वह जैसे-तैसे जान बचाकर बाहर निकली. उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग आए. वहीं पर किसी ने मोबाइल से पुलिस को जानकारी देगी. इसके बाद पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया. लेकिन, तब तक गाड़ी में सवार उसकी मां नीलम और भाई अमन ने दम तोड़ दिया था
बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं कुछ लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना बीती रात की है.