उत्तर प्रदेश के बरेली में एक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की मनमानी का मामला सामने आया है. इस इंटर कॉलेज में कुछ छात्र बिना नहाए पहुंच गए थे. पता चलते ही प्रिंसिपल ने इन सभी छात्रों को इकट्ठा किया, कपड़े उतरवाए और कॉलेज कैंपस में बने हौद में नहला दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो भी खुद प्रिंसिपल ने ही अपने मोबाइल फोन से बनाई थी. मामला फरीदपुर कस्बे में छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज का है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को कॉलेज में प्रार्थना सभा हो रही थी. इस दौरान प्रिंसिपल रणविजय सिंह यादव को लगा कि कुछ छात्र बिना नहाए आ गए हैं. पूछने पर छात्रों ने इसे मान भी लिया, लेकिन कहा कि ठंड की वजह से वह बिना नहाए आ गए. यह सुनते ही प्रिंसिल ने बच्चों को डांटा और सभी को तुरंत नहाने का फरमान सुना दिया. छात्र आनाकानी करने लगे तो सभी को अपने सामने ही कपड़े उतारने को कहा और फिर कॉलेज कैंपस में ही बने एक हौद में कूदा दिया.
छात्रों को नहलाने के बाद सभी छात्रों को स्कूल ड्रेस पहनाई गई और उन्हें लाइन में खड़ा कर उन्हें हिदायत दी गई कि दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे. इस घटना के बाद कड़ाके की ठंड में बच्चों के हौद में नहाने और प्रिंसिपल की तानाशाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर ही प्रिंसिपल की करतूत की निंदा कर रहे हैं. कॉलेज के अन्य टीचर्स के मुताबिक खुद प्रिंसिपल ने ही यह वीडियो और खुद ही कॉलेज के ग्रुप में डाल दिया था.