New Delhi: 5 Indian cricketer IPL Auction में मचा सकते हैं धमाल, ऑलराउंडर-पेसर रेस में सबसे आगे

New Delhi: 5 Indian cricketer IPL Auction में मचा सकते हैं धमाल, ऑलराउंडर-पेसर रेस में सबसे आगे

शार्दुल ठाकुर अब आईपीएल ऑक्शन में 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतर रहे हैं. यकीन मानिए कि इस खिलाड़ी पर कई फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगाने वाली हैं. केकेआर भी अगर इनमें शामिल दिखे तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए. आखिर आईपीएल में ऐसे भारतीय गिने-चुने हैं, जो अपना पूरा स्पेल करने के बाद बैटिंग में भी अच्छे हाथ दिखा सकते हैं. शार्दुल ठाकुर इस बार 5 से 10 करोड़ के बीच कीमत पा सकते हैं. (AP)

हर्षल पटेल की गिनती उन गेंदबाजों में शुमार है, जो डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट हैं. हर्षल के स्लोअर्स ने कितने ही बैटर्स की गिल्लियां उड़ाई हैं. लेकिन आईपीएल 2023 में यह गेंदबाज काफी महंगा साबित हुआ. हर्षल ने पिछले साल आईपीएल में 11.50 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए. शायद यही वजह रही कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2024 के लिए हर्षल पटेल को रीटेन नहीं किया. उन्हें रिलीज कर दिया गया. अब हर्षल पटेल आईपीएल ऑक्शन में उतरेंगे. आरसीबी ने उन्हें पिछली बार 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. हो सकता है कि उन्हें इस बार इतने पैसे ना मिलें, लेकिन 5 करोड़ से ज्यादा मिलना तो तय लग रहा है. (PTI)

आईपीएल 2023 में जिन नामों ने सुर्खियां बटोरीं, उनमें शिवम मावी भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के शिवम मावी 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. शिवम की ताकत उनकी स्विंग गेंदबाजी है और उनकी बैटिंग बोनस है. वे आखिरी ओवरों में लंबी हिट लगा सकते हैं. टी20 मैचों में हर टीम ऐसे गेंदबाज पसंद करती है. गुजरात टाइटंस ने पिछली बार 6 करोड़ रुपए देकर शिवम मावी को अपनी टीम में शामिल किया था. इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया है. लेकिन आईपीएल टीमों में गेंदबाजों की जिस तरह डिमांड रहती है तो उम्मीद की जा सकती है कि शिवम मावी एक बार फिर करीब 5 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकते हैं. (AP)

शाहरुख खान पिछली बार जब आईपीएल ऑक्शन में उतरे तो उन्हें बेस प्राइस से 22 गुना ज्यादा रकम मिली. तमिलनाडु के इस आक्रामक बैटर ने अपनी बेस प्राइस यानी आधार मूल्य 40 लाख रुपए रखा था. लेकिन ऑक्शन में शाहरुख का नाम आते ही फ्रेंचाइजी टूट पड़ीं. अंतत: बोली तब रुकी जब पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ रुपए की बोली लगाई. शाहरुख खान इस कीमत पर खरे नहीं उतरे और पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. लेकिन हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर आईपीएल ऑक्शन 2024 में शाहरुख पर फिर बड़ी बोली लगे. (AP)

उमेश यादव भारतीय क्रिकेट के अंडररेटेड बॉलर्स में रहे हैं. चाहे टीम इंडिया हो या आईपीएल फ्रेंचाइजी, उमेश पहली पंक्ति में शायद ही कभी दिखे. लेकिन उनका प्रदर्शन उन्हें टॉप बॉलर्स में शुमार रखता है. अगर आप यह सोच रहे हैं कि अच्छा प्रदर्शन करके भी कोई पहली पंक्ति में क्यों नहीं रहता. तो उमेश यादव के मामले में इसका जवाब है प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव. जैसे कि आईपीएल 2022 में उमेश यादव ने लगभग हर मैच में नई गेंद से विकेट लिए. लेकिन आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन केकेआर को निराश कर गया. शायद यही वजह रही कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने उमेश को रिलीज कर दिया. आईपीएल 2024 में उमेश उन गेंदबाजों में रह सकते हैं जिन्हें तकरीबन 5 करोड़ रुपए मिल सकते हैं. (PTI)

आईपीएल ऑक्शन 2024 की इस लिस्ट में जयदेव उनादकट, मनीष पांडे, केएस भरत, करुण नायर, चेतन सकारिया, सिद्धार्थ कौल जैसे नाम भी हैं. इन सभी ने अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखी है. लेकिन इन खिलाड़ियों के रिकॉर्ड और फॉर्म देखकर लगता है कि मनीष पांडे, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, सिद्धार्थ कौल पर बड़ी बोली लग सकती है. लेकिन केएस भरत या करुण नायर पर कोई भी बड़ा दांव नहीं लगाएगा. या तो ये खिलाड़ी अपनी बेस प्राइस पर बिकेंगे या शायद इन्हें खरीदार ही ना मिले. (PTI)

Leave a Reply

Required fields are marked *