New Delhi: अनोखा Test match जिसमें 3 बैटर 99 रन पर हुए आउट, 2 बैटर 80 से 90 रन के बीच लौटे

New Delhi: अनोखा Test match जिसमें 3 बैटर 99 रन पर हुए आउट, 2 बैटर 80 से 90 रन के बीच लौटे

क्रिकेट मैच में 99 रन पर आउट होकर एक रन से शतक चूकना किसी भी बैटर के लिए बेहद दुख भरा क्षण होता है लेकिन एक टेस्‍ट ऐसा हुआ है जिसमें एक-दो नहीं बल्कि तीन बैटर इस दुर्भाग्‍श्‍यशाली नंबर पर आउट हुए थे. टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास का यह इकलौता टेस्‍ट है जिसमें तीन बैटर 99 के स्‍कोर पर आउट हुए थे. पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड (Pakistan vs England) के बीच कराची में मार्च 1973 में खेले गए इस टेस्‍ट की पहली पारी में पाकिस्‍तान के कप्‍तान माजिद खान (Majid Khan)और मुश्‍ताक मोहम्‍मद (Mushtaq Mohammad) 99 के स्‍कोर पर आउट हुए थे जबकि इंग्‍लैंड की पहली पारी में डेनिस एमिस (Dennis Amiss) इसी स्‍कोर पर आउट हुए. यह मैच ड्रॉ समाप्‍त हुआ था.

यही नहीं, इस टेस्‍ट में 80 से90 के स्‍कोर के बीच भी आउट होकर पवेलियन लौटे थे.पाकिस्‍तान के सादिक मोहम्‍मद इस मैच में 89 के स्‍कोर पर आउट हुए थे जबकि इंग्‍लैंड के कप्‍तान टोनी लुईस ने 88 के स्‍कोर पर विकेट गंवाया था.मैच की पहली पारी में पाकिस्‍तान ने 400+ और इंग्‍लैंड ने 400 के आसपास का स्‍कोर बनाया था लेकिन दोनों ही टीमों का कोई बैटर शतक नहीं बना सका था.

कराची टेस्‍ट में पाकिस्‍तान ने पहली पारी छह विकेट पर 445 रन बनाकर घोषित की थी, इसमें कप्‍तान माजिद और मुश्‍ताक ने सर्वाधिक 99-99, सादिक मोहम्‍मद ने 89 और इंतिखाब आलम ने 61 रनों का योगदान दिया था.कप्‍तान माजिद खान जहां 99 रन बनाने के बादद पोकॉक की गेंद पर ऐमिस के हाथों कैच हुए थे, वही मुश्‍ताक 99 के स्‍कोर पर रन आउट हुए थे.जवाब में इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 386 रन बनाए थे, इसमें एमिस के 99 के अलावा लुईस के 88 और कीथ फ्लेचर के 54 रन शामिल थे. पाकिस्‍तान की दूसरी पारी 199 रन पर आउट हुई थी और इंग्‍लैंड को मैच में जीत के लिए 259 का टारगेट मिला था जिसके जवाब में टीम ने मैच के अंतिम दिन एक विकेट खोकर 30 रन बनाए थे और मैच ड्रॉ समाप्‍त हुआ था

Leave a Reply

Required fields are marked *