धोनी को चुना गया क्योंकि मेरा.. बयां किया खुद का दर्द, पूर्व विकेटकीपर माही को लेकर किया बड़ा खुलासा

धोनी को चुना गया क्योंकि मेरा.. बयां किया खुद का दर्द, पूर्व विकेटकीपर माही को लेकर किया बड़ा खुलासा

एमएस धोनी (MS Dhoni), टीम इंडिया का वो कप्तान जिसके पास 3 आईसीसी ट्रॉफी हैं. धोनी दुनिया के सबसे महान कप्तानों में से एक हैं. टीम इंडिया के लिए माही का योगदान कई साल लंबा रहा है. एक विकेटकीपर के तौर पर माही की टीम में मौजूदगी कई खिलाड़ियों को दर्द दे गई. इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक, ऋद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. लेकिन इस लिस्ट में अब एक और नाम सामने आया है जो पार्थिव पटेल का है. टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर ने धोनी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.

एमएस धोनी अपनी तेज तर्रार विकेटकीपिंग को लेकर दुनियाभर में शुमार हैं. इसके अलावा करियर की शुरुआत में बल्ले से उनका बेजोड़ प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया में खींच लाया. डेब्यू के कुछ समय बाद ही धोनी ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत को देखते हुए वनडे और टेस्ट में भी उन्हें कप्तान चुना गया. धोनी की टीम में एंट्री होने के बाद दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल बाहर रहे. हालांकि, बैकअप के तौर पर ऋद्धिमान साहा को टीम में कुछ मौके दिए गए. उस दौर को याद करते हुए पार्थिव पटेल ने खुलासा किया कि धोनी को टीम में एंट्री कैसे मिली. क्योंकि पार्थिव ने माही से पहले टीम इंडिया में डेब्यू किया था.

धोनी के आने से पहले मैंने डेब्यू किया- पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल ने धोनी को लेकर फोरम कन्वेंशन सेंटर में एंडोरोलॉजी सम्मेलन में कहा, ‘बेशक, धोनी महान रहे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन अपने पहले कप्तान के लिए आपके मन में सॉफ्ट कॉर्नर होता है और मेरे मन में भी यही है. मैंने सीएसके के लिए 3 साल तक खेला है. मैं यह कह सकता हूं. लेकिन मैंने अपना टेस्ट डेब्यू या वनडे डेब्यू धोनी के आने से पहले किया था.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा प्रदर्शन खराब हो गया था, इसीलिए धोनी को चुना गया. इसलिए मुझे लगता है कि यह उनके लिए श्रेय है. मैंने हमेशा यह कहा है, लेकिन आपको केवल एक ही मौका मिलता है क्योंकि आसपास बहुत सारे खिलाड़ी होते हैं.’

Leave a Reply

Required fields are marked *