पर्थ टेस्ट में पाकिस्तान की हार के साथ ही नाथन लायन गेंदबाजों के उस एलीट क्लब में शामिल हो गए, जिनके नाम 500 टेस्ट विकेट हैं. नाथन लायन ने तेज गेंदबाजों के दबदबे वाले इस मैच में 5 विकेट झटके. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के इस ऑफ स्पिनर के नाम 123 टेस्ट मैच में 500 विकेट हो गए हैं. दुनिया में सिर्फ 8 बॉलर ही ऐसे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का एक गेंदबाज नाथन लायन को जल्दी ही पीछे छोड़ सकता है. ना सिर्फ ज्यादा विकेट लेने के मामले में, बल्कि सबसे तेजी से विकेट लेने के मामले में भी. यह गेंदबाज कोई और नहीं रविचंद्रन अश्विन हैं.
रविचंद्रन अश्विन, नाथन लायन को कैसे और कब पीछे छोड़ सकते हैं, इस पर बात करने से पहले एक नजर उन गेंदबाजों पर डाल लेते हैं, जिन्होंने अब तक 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में पहला नाम मुथैया मुरलीधरन का है, जो 800 टेस्ट विकेट के साथ बेस्ट बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर शेन वार्न (708) और तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन (690) हैं. भारत के अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं. कुंबले के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड (604), ग्लेन मैक्ग्रा (563), कर्टनी वॉल्श (519) और नाथन लायन (501) का नंबर आता है.
रविचंद्रन अश्विन वो नाम है, हो 500 प्लस विकेट वाले एलीट क्लब में सबसे पहले शामिल हो सकता है. 37 साल के अश्विन 500 के इस जादुई आंकड़े से महज 11 विकेट दूर हैं. अश्विन को इसी महीने से दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट मैच खेलने हैं. अगर अश्विन इसी अफ्रीकी दौरे पर 500 विकेट पूरे कर लें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. यह तो रहा 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड. लेकिन इसी रिकॉर्ड के साथ एक बात यह आती है कि कौन सा क्रिकेटर सबसे कम मैचों में इस रिकॉर्ड तक पहुंचा और किसे देर लगी. तो बता दें कि इस मामले में भी मुरलीधरन अव्वल हैं, लेकिन बाकी गेंदबाजों का क्रम बदल जाता है.
नाथन लायन की ही बात लें तो उन्हें 500 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के लिए 123 टेस्ट मैच खेलने पड़े. जबकि मौजूदा समय में लायन के सबसे बड़े कॉम्पिटीटर माने जाने वाले रविचंद्रन अश्विन इस आंकड़े तक 96 या 97 टेस्ट मैच तक ही पहुंच सकते हैं. या इससे पहले भी. अश्विन का आंकड़ा अभी 94 टेस्ट मैच में 489 विकेट का है. अगर अश्विन दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2 टेस्ट मैचों में 11 विकेट ले लें तो 500 का आंकड़ा छू लेंगे. वह भी नाथन लायन या कई अन्य दिग्गजों से पहले.
रही बात सबसे तेजी से 500 टेस्ट विकेट लेने के मौजूदा रिकॉर्ड की तो इसमें पहले तीन नाम स्पिनरों के हैं. मुरलीधरन ने 87वें, अनिल कुंबले ने 105वें और शेन वार्न ने 108वें टेस्ट मैच में 500 विकेट का आंकड़ा पार किया था. इनके बाद ग्लेन मैक्ग्रा (110) और नाथन लायन (123) का नंबर आता है.