उत्तर भारत में सर्दी पड़ने लगी है. दिसंबर और जनवरी में सर्दी का सितम पूरे शबाब पर होता है. सर्दी तब परेशान करती है, जब तापमान 15 से नीचे चला जाए. दिल्ली में कई बार पारा 2-3 डिग्री तक भी गिर जाता है, जो ठिठुरन पैदा करता है. ऐसे में एक सवाल उठता है कि क्या हम एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करके सर्दी को भगा सकते हैं? यदि एसी को 30 डिग्री पर चला दें तो क्या कमरा गर्म हो जाएगा? गर्मियों में आमतौर पर 24 या 20 डिग्री तक चलाकर जिस एसी से कमरा ठंडा किया जाता है, यदि उसे 30 पर चलाएं तो क्या सर्दी से निजात मिलेगी?
सर्दी भगाने के लिए लोग आमतौर पर रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. जिन गांवों और कस्बों में बिजली कम आती है, वहां के लोग कोयले वाली अंगीठी से गर्मी पाने की कोशिश करते हैं. लेकिन रूम हीटर या अंगीठी से कमरे में ऑक्सीजन की कमी होने के आसार बन जाते हैं. कई बार खबरों में ऐसा पढ़ने-सुनने को मिलता है कि कुछ लोग अंगीठी जलाकर सोए और सुबह उठ नहीं पाए. ऑक्सीजन की कमी के चलते उनकी मौत हो गई. यदि हीटर और अंगीठा का इस्तेमाल न करें तो क्या करें? क्या एसी का टंपरेचर वर्तमान ताममान से अधिक करके गर्मी प्राप्त की जा सकती है? चलिए इस सवाल का उत्तर देते हैं.
सामान्य एसी नहीं करेंगे काम, मगर क्यों?
समझ लीजिए कि कमरे का टंपरेचर 10 डिग्री है. आपने अपने AC को 30 डिग्री पर सेट करके चला दिया है. एसी के ऑन होते ही कंप्रेसर अपना काम शुरू कर देगा. इसका काम है कमरे में मौजूद नमी को बाहर निकलना, मगर कमरे में यदि कोई नमी नहीं है तो कंप्रेसर चलेगा और केवल पंखे की तरह हवा देगा. आम एसी अपने अंदर लगे रेफ्रिजरेंट (Refrigerant) और कॉइल (Coils) के माध्यम से एयर को प्रोसेस करके ठंडी हवा को कमरे में फेंकता है, जिससे कमरे का वातावरण ठंडा हो जाता है. ऐसे में जब आप एसी चलाएंगे, तो मात्र पंखा चलेगा तो सर्दी और ठिठुरन को बढ़ा देगा.
कुछ ऐसी गर्म करते हैं कमरे
बता दें कि पिछले कुछ सालों में बाजार में ऐसे एयर कंडीशनर भी आए हैं जो गर्मी में कमरे को ठंडा और सर्दी में गर्म करते हैं. इस तरह के एयर कंडीशनर्स में हीटिंग पंप लगा होता है, जो कमरे में हीट बढ़ा देता है. इस तरह के एयर कंडीशनर्स को हॉट एंड कोल्ड एसी (Hot and Cold AC) कहा जाता है.
क्रोमा पर डैकिन (DAIKIN), LG, और मिस्तुबिशी (MITSUBISHI) जैसी कंपनियों के हॉट एंड कोल्ड एसी उपलब्ध हैं. इनकी रेंज इनकी क्षमता के हिसाब से लगभग 40 हजार से सवा लाख रुपये तक है. अमेजन पर डैकिन (DAIKIN), LG, और पैनासोनिक (Panasonic) के एसी उपलब्ध हैं जो कमरे को गर्म भी कर सकते हैं और ठंडा भी. ये भी अपनी टन की क्षमता के अनुसार 45 हजार से 65 हजार तक की रेंज में आते हैं.