गर्मी हो या सर्दी, हर मौसम में फ्रिज की ज़रूरत तो पड़ती ही है. इलेक्ट्रॉनिक सामान कोई भी हो, अगर उसकी देखभाल सही से न की जाए तो ये लंबे समय तक नहीं चल पाते हैं. इसलिए ज़रूरी है कि फ्रिज की लंबी लाइफ के लिए भी इसका सही से ख्याल रखा जाए. जिनके घर में फ्रिज है वह समय-समय पर इसकी साफ-सफाई तो कर लेते हैं लेकिन छोटी बातों पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते हैं. दरअसल बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि अगर फ्रिज को ठीक से न रखा जाए तो ये खराब हो ही जाएगी, साथ ही इससे आपके बिजली का बिल भी तेजी से बढ़ेगा.
क्या आपको पता है कि आपके रेफ्रिजरेटर और दीवार के बीच थोड़ी जगह छोड़ना ज़रूरी है ताकि मशीन ज़्यादा अच्छे से चल सके. अगर बहुत कम जगह है, तो रेफ्रिजरेटर को खुद को ठंडा करने के लिए ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, जिससे आपका बिजली बिल बढ़ेगा और आपका ज़्यादा पैसा खर्च होगा.
रेफ्रिजरेटर को हवा के सर्कुलेशन के लिए दीवार से पर्याप्त दूरी पर रखना चाहिए. यह ज़रूरी है क्योंकि किसी भी मशीन को ज़्यादा अच्छे से चलाने और ज़्यादा गरम होने से बचाने के लिए मशीन के आसपास थोड़ी जगह ज़रूर छोड़ना ज़रूरी होता है. कोशिश करें कि जगह बचाने के लिए अपने फ्रिज पर ज़्यादा भार डालने से बचें. अब सवाल ये उठता है कि फ्रिज को दीवार से आखिर कितनी दूरी पर रखना सही होता है?
सलाह दी जाती है कि फ्रिज को पिछली दीवार से 2 इंच, टॉप कैबिनेट से 1 इंच और दोनों तरफ से कम से कम 1/4 इंच की दूरी पर होना चाहिए. हालांकि यह एक सामान्य सामान्य नियम है. हर मैनुफैक्चर की अपनी कुछ सलाह होती है जिसे मॉडल के हिसाब से दी जाती है. इसलिए ज़रूरी है कि मैनुअल को पढ़ा जाए.
अगर हवा के सर्कुलेशन के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, तो कंप्रेसर ज़्यादा गरम हो जाएगा और फिर इसके खराब होने का डर रहेगा. इसलिए ज़रूरी है कि फ्रिज को दीवार से थोड़ी पर रखा जाए.