उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित एक मकान में घुसे चोर को ग्रामीणों ने खंभे से बांध कर पिटाई की. बाद में ग्रामीणों ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. घटना दो दिन पहले की है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस प्रकार ग्रामीण चोर को खंभे से बांध कर पिटाई कर रहे हैं. मामला मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में फरहेंदी गांव का है.
पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले राजू ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि दो दिन पहले डोमघर का रहने वाला शब्बू चोरी की नीयत से उसके घर में घुस आया था. उस समय वह अपने पूरे परिवार के साथ एक कमरे में सो रहा था. इसी बीच शब्बू ने दूसरे कमरे में रखे डबल बेड का बाक्स खोलने लगा. आवाज होने पर उसकी नींद टूटी और सामने चोर देखकर उसने शोर मचाया तो आरोपी दीवार कूद कर भागने लगा. इतने में शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे.
राजू ने बताया कि लोगों से बचकर निकलने के चक्कर में आरोपी शब्बू खरंजे पर गिर पड़ा. इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर धुनाई की और अब थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया गया है. उधर, ग्रामीणों ने बताया कि चोर पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने पहले उसे खंभे से बांधा और काफी देर तक उसके साथ मारपीट की गई. वहीं सुबह होने पर उसकी रस्सी खोलकर लोग पीटते हुए थाने ले आए, जहां उसके खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसलिए आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराओं के साथ शस्त्र अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर चालान किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने यह तमंचा पकड़े जाने पर खुद के बचाव के लिए रखा था. चूंकि इस घटना में वह खुद खरंजे पर गिर गया था, वहीं तुरंत लोगों ने इसे दबोच लिया. ऐसे में उसे जेब से तमंचा निकालने का मौका तक नहीं मिला.