मौजूदा समय में पाकिस्तान के बेहतरीन बैटरों में से एक अहमद शहजाद (Ahmad Shahzad ) ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 2024 के ड्राफ्ट में नहीं चुनकर उन्हें देश की क्रिकेट लीग से बाहर करने की साजिश रची जा रही है.शहजाद ने अपनी इस उपेक्षा से दुखी होकर PSL में फिर कभी नहीं खेलने का ऐलान किया है. शहजाद ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया जिसमें इस बैटर ने लिखा,’उन कारणों के बारे में पता है कि उन्हें ड्राफ्ट में क्यों नहीं चुना गया.फैंस को भी इस बारे में जल्द ही पता चल जाएगा.’
बता दें, अहमद शहजाद आखिरी बार वर्ष 2020 में पीएसएल में खेले थे, इससे पहले उन्होंने हर सीजन में इस लीग में अपने खेल का जलवा दिखाया था.टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन में वे क्वेटा ग्लेडियर्स की ओर से खेलते हुए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. वर्ष 2018 में वे मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेलने के बाद इसके अगले वर्ष फिर ग्लेडियर्स टीम में लौटे थे.शहजाद को 2020 के सीजन के बाद से पिछली चार PSL के ऑक्शन के लिए चुना गया है. 2020 के सीजन में वे निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सात मैचों में केवल 61 रन बना पाए थे.
PSL ड्रॉफ्ट में नहीं चुने जाने के बाद शहजाद ने X पर पोस्ट में लिखा, ‘मैं यह नोट लिख रहा हूं, सोचा था कि इस साल नहीं लिखूंगा. एक और PSL ड्राफ्ट चला गया और वही पुरानी कहानी – मुझे नहीं चुना गया..भगवान जाने क्यों!’उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने पिछले कुछ वर्षों में बेहद कड़ी मेहनत की है और PSL ड्राफ्ट से ठीक पहले नेशनल टी20 कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. लगता है कि मुझे बाहर रखने का जानबूझकर किया गया प्रयास किया गया है वह भी तब, जब फ्रेंचाइजियों ने ऐसे अन्य प्लेयर्स को चुना है जिनके रनों की संख्या मुझसे कम है.जब सब कुछ प्रीप्लांड हो तो इन बातों का कोई मतलब नहीं रह जाता. मैं नहीं जानता कि शीर्ष घरेलू प्लेयर्स को PSL में लाने की जिम्मेदारी किसकी है?
बता दें, शहजाद हाल ही में संपन्न हुए नेशनल टी20 कप में 43 की औसत से 344 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष 10 प्लेयर्स में शामिल रहे थे.उन्होंने टूर्नामेंट में चार हाफ सेंचुरी लगाई थीं.उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,’मैं आत्मसम्मान के लिए अलग हो रहा हूं और PSL को अलविदा कह रहा हूं. मैंने कभी पैसे के लिए खेलने को तरजीह नहीं दी और न ऐसा कभी करूंगा. मैंने खेल के प्रति अपनी दीवानगी को साबित करने और फिर से हरा झंडा (पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज) पहनने के लिए घरेलू सर्किट में खेलने का फैसला किया था. मैं पैसे को अहमियत न देते हुए यह निर्णय ले रहा हूं.’ बता दें, अहमद शहजाद की एक समय बैटिंग के मामले में विराट कोहली से तुलना की जाती थी. पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए 13 टेस्ट 982, 81 वनडे में 2605 और 59 टी20 में 1471 रन उनके नाम पर दर्ज हैं.