भारत और पाकिस्तान की टीमें जब खेल के मैदान में आमने सामने होती हैं तो रोमांच की सारी हदें पार हो जाती हैं. दोनों टीमें रविवार (17 दिसंबर) को फाइनल में भिड़ सकती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. 8 बार की चैंपियन टीम इंडिया से भारतीय फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन भारत की ‘यंगिस्तान’ ने बड़ा झटका दिया है. इस समय दुबई में अंडर-19 एशिया कप का आयोजन हो रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीमों ने लीग स्टेज में जिस तरह से प्रदर्शन किया था उससे लग रहा था कि दोनों का आमना सामना फाइनल में हो सकता है लेकिन दोनों टीमें अब फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं.
उदय सहारण (Uday Saharan) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (IND vs BAN) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में बुरी तरह हार गई. पाकिस्तान को यूएई (PAK vs UAE) ने 11 रन से हराकर उसे गहरा जख्म दिया जो उसे वर्षों तक याद रहेगी. भारतीय टीम ने इस तरह से अब पाकिस्तान से लीग स्टेज में मिली हार का बदला लेने का मौका भी गंवा दिया. लीग स्टेज में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से मात दी.
भारतीय बैटर्स ने किया निराश
भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने आसानी से घुटने टेक दिए. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 188 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से मुरुगन अभिषेक (Murugan Abhishek) ने सबसे ज्यादा 62 रन की पारी खेली . सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में बांग्लादेशी टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली. बांग्लादेश की ओर से अरिफुल इस्लाम ने सर्वाधिक 94 रन का योगदान दिया.
पाकिस्तान की टीम 182 पर ढेर
उधर, पाकिस्तान के बल्लेबाज भी यूएई के गेंदबाजों के सामने आसानी से सरेंडर करते नजर आए. यूएई की ओर से बनाए गए 193 रन के जवाब में पाकिस्तान के बैटर्स 182 रन ही बना पाए. लो स्कोरिंग मुकाबले में यूएई ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया. कप्तान साद बेग जरूर लड़ाई करते नजर आए लेकिन वे भी 50 रन बनाकर आउट हो गए.