नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रच दिया. भारत ने इकलौते टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 347 रन से हरा दिया. महिला टेस्ट क्रिकेट में यह किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का अहम रोल रहा जिन्होंने बल्ले के बाद गेंद से भी धमाल मचा दिया. दीप्ति की कमाल की पारी से सभी खुश हैं. महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने दीप्ति की तारीफों के पुल बांधे. अमोल ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि वह टीम में दीप्ति को बेन स्टोक्स कहकर बुलाते हैं.
भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद इंग्लैंड (IND Women vs ENG Women) की टीम को 136 रन पर समेट दिया. भारतीय टीम ने फॉलोआन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी को 6 विकेट पर 186 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 479 रन का लक्ष्य रखा. इसके बाद दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने फिर से अपना कमाल दिखाया और इंग्लैंड को तीसरे दिन पहले सेशन में ही दूसरी पारी में 131 रन पर ढेर कर दिया. पहली पारी में 5 विकेट लेने वाली दीप्ति शर्मा ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करके 32 रन देकर 4 विकेट लिए.
‘टेस्ट मैच जीतना आसान काम नहीं’
अमोल मजूमदार ने कहा (Amol Muzumdar), ‘ निश्चिततौर पर यह एक बेहतरीन जीत है. लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किए. कोई भी टेस्ट मैच आसान नहीं होता. लेकिन लड़कियों ने पिछले 5-6 दिन में जो कोशिश की वह सराहनीय है. यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है. जिन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैं टीम के इस प्रदर्शन से बेहद खुश हूं.’ भारतीय टीम 17 साल से टेस्ट में अजेय है. टीम इंडिया ने 2006 से 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे 4 में जीत मिली है जबकि 3 टेस्ट गंवाने पड़े.
‘वह आत्मविश्वास से भरपूर है’
भारतीय महिला टीम के हेड कोच मजूमदार ने कहा, ‘ इसमें कोई दो राय नहीं कि इंग्लैंड एक बेहतरीन टीम है. आप स्टोकी (दीप्ति को रेफर कर) की बात करते हैं. मैं टीम के अंदर मजाक में उसे बेन स्टोक्स बुलाता हूं. वह आत्मविश्वास से भरपूर है. और उसने कॉन्फिडेंस हासिल की है. वह हमार टीम की अहम सदस्य है. हम एक के बाद एक टेस्ट खेलेंगे जो पहले कभी नहीं हुआ. 4 दिन बाद हम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे. ‘