आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए दुबई का कोका कोला एरिना सजकर तैयार है. इस बार 333 खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें 214 भारतीय हैं जबकि 119 ओवरसीज खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल के 17वें एडिशन के लिए 77 खिलाड़ियों के ही स्लॉट खाली हैं. इसका मतलब साफ है कि इतने ही खिलाड़ी बिक पाएंगे. इनमें से 256 खिलाड़ी बाहर हो जाएंगे. हर साल की तरह इस बार भी इस ऑक्शन में सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में जानने को लोग उत्सुक हैं.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में उतर रहे हैं. मफाका की उम्र 17 साल है. इसके अलावा अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में उतरेंगे जिनकी उम्र 39 साल है. 8 अप्रैल 2006 को जोहानिसबर्ग में जन्मे क्वेना मफाका बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. जो इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के इंतजार में हैं. मफाका साउथ अफ्रीका अंडर 19, साउथ अफ्रीका ए और साउथ अफ्रीका टी20 लीग की टीम पार्ल रॉयल्स की ओर से क्रिकेट खेल चुके हैं.
क्वेना मफाका का क्रिकेट करियर
क्वेना मफाका ने साउथ अफ्रीका की ओर से 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं वहीं लिस्ट ए के दो मैचों में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं. 5 टी20 मैचों में मफाका के नाम 6 विकेट दर्ज हैं.
मोहम्मद नबी होंगे सबसे उम्रदराज
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी इस बार आईपीएल ऑक्शन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर उतरेंगे. 1 जनवरी 1985 को जन्मे नबी की उम्र 38 साल से ज्यादा है . नबी आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके हैं. नबी एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जो दांए हाथ के बैटर होने के साथ साथ ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने ओवरऑल 366 टी20 मैचों में 15 अर्धशतक की मदद से 5370 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 331 विकेट दर्ज हैं.