कर देते हैं ऐसे काम कि शर्मा जाए 10,000 वाले एंड्रॉयड फोन 1.5 लाख वाले आईफोन, करेंगे शो-ऑफ जान लिया तो

कर देते हैं ऐसे काम कि शर्मा जाए 10,000 वाले एंड्रॉयड फोन 1.5 लाख वाले आईफोन, करेंगे शो-ऑफ जान लिया तो

एंड्रॉयड और आईफोन को लेकर जब डिबेट चलती है तो हर कोई अपने डिवाइस की खासियत गिनाने लगता है. एंड्रॉयड वालों को हमेशा ये कहा जाता है कि जो बात आईफोन में है वो एंड्रॉयड में हो ही नहीं सकती है. लेकिन अगर एंड्रॉयड यूज़र्स को ये बताया जाए कि सस्ते एंड्रॉयड मोबाइल में भी कुछ खासियत ऐसी हैं जो महंगे से महंगे आईफोन में नहीं है, तो यकीनन वह खुशी से झूम उठेंगे. इसलिए अगली बार अगर आपसे कोई ये कहे एंड्रॉयड से अच्छा आईफोन है तो आपको उसे कुछ चीजों के गिना देना चाहिए.

दरअसल आज हम आपको कुछ ऐसे एंड्रॉयड फीचर के बारे में बता रहे हैं जो कि महंगे वाले आईफोन में भी नहीं मिलता है. इसमें एक्सटर्नल स्टोरेज, मल्टीपल यूज़र, फुल पेज स्क्रीनशॉट मौजूद है.

Multiple User/गेस्ट मोड: ये फीचर उनके बहुत काम का है जो अपना फोन किसी दूसरे के साथ शेयर करते हैं. एंड्रॉयड डिवाइस में ये 5.0 वर्जन के बाद के सभी अपडेट के साथ आता है. लेकिन आईफोन के किसी मॉडल में भी ये सुविधा नहीं मिलती है. इस फीचर की मदद से कोई दूसरा शख्स अलग से अकाउंट बना सकता है, और अपने हिसाब से कोई भी एक्टिविटी कर सकता है.

Screenshot: एंड्रॉयड और iOS दोनों में स्क्रीनशॉट लेने का ऑप्शन तो मिलता है. लेकिन एंड्रॉयड में जहां पूरे पेज का स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है, वहीं आईफोन में ऐसा नहीं हो पाता है. एंड्रॉयड में स्क्रोल डाउन करके फुल पेज स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, लेकिन आईफोन में वेब पेज के अलावा किसी भी चीज़ का फुल पेज स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता है.

Font Style Size: एंड्रॉयड यूज़र्स को सेटिंग में एक खास ऑप्शन मिलता है, जिससे वह फॉन्ट स्टाइल को चेंज कर सकते हैं. साइज़ को छोटा या बड़ा कर सकते हैं. अफसोस कि आईफोन वालों को ये सुविधा उनके फोन में नहीं मिलती है.

External Storage: कोई भी आईफोन कभी भी एक्सटर्नल स्टोरेज के साथ नहीं आया है. लेकिन कई ऐसे एंड्रॉयड फोन हैं जो SD कार्ड स्लॉट के साथ आते हैं. इसलिए अगर कभी एंड्रॉयड फोन में स्पेस कम भी हो जाए तो एक्सटर्नल मेमोरी में आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है. लेकिन ऐपल आईफोन में ये सुविधा नहीं दी गई है.

Leave a Reply

Required fields are marked *