भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आज यानी मंगलवार (12 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ गकेबेरहा स्थित सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी. सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश की वजह से बिना कोई गेंद फेंका बिना रद्द हो गया था. 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच दोनों टीमों के लिए अहम हो गया है. क्रिकेट फैंस में यह जानने की उत्सुकता है कि सेंट जॉर्ज स्टेडियम की पिच कैसा व्यवहार करेगी. चलिए हम आपको इस पिच के बारे में बताते हैं कि यहां पर टॉस जीतकर पहले क्या करना चाहिए और इस पिच पर औसत स्कोर क्या है.
सेंट जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम ( St. George’s Park Cricket Stadium) की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के मुफीद होती है लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा यह स्पिन और फास्ट बॉलर्स को फायदा पहुंचाएगी. इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रह सकती है. चेज करने वाली टीम का यहां औसत स्कोर 99 रन का रहा है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी कर सकती है.
सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में 3 टी20 मैच खेले गए हैं
सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम (St. George’s Cricket Stadium) में अभी तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिनमें से 2 मैच मेजबान साउथ अफ्रीका ने जीते हैं जबकि एक मुकाबला मेहमान टीम के नाम रहा है. एक मैच बेनतीजा रहा है. इस विकेट पर हाईएस्ट टोटल 179 रन रहा है जो साउथ अफ्रीका ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए थे. यहां लोएस्ट स्कोर 146 रन रहा है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे. दोनों टीमें अभी तक 24 बार टी20 में आमने सामने हुई हैं जहां भारत ने 13 वहीं साउथ अफ्रीका ने 10 मैचों में बाजी मारी है. एक मैच बेनतीजा रहा है
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 वेदर रिपोर्ट
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 में भी बारिश का साया मंडरा रहा है. 12 दिसंबर यानी मैच वाले दिन 80 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. मैच शुरू होने से पहले बारिश की संभावना है. तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. डरबन में खेला जाने वाला पहला टी20 मैच भी बारिश में धुल गया था. पहले टी20 मैच में टॉस भी नहीं हो सका था. 2 घंटे इंतजार के बाद पहले टी20 को रद्द घोषित कर दिया गया.